पुलिस के सामने हत्या के आरोपी को लेकर फरार,आरोपी भांजे को कार में बैठाया और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार फरार…

पुलिस के सामने हत्या के आरोपी को लेकर फरार,आरोपी भांजे को कार में बैठाया और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार फरार…

नर्मदापुरम में हत्या के आरोपी को पकड़ने आई हरदा पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई। आरोपी को उसका मामा कार में बैठाकर वेयर हाउस का गेट तोड़ते हुए ले गया। इस बीच पुलिस की प्राइवेट कार में टक्कर भी मारी। एक पुलिसकर्मी की आंख में चोट आई है। आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि 6 महीने बाद हमारा राज आएगा, तब देख लेंगे।

मामला जिले के सिवनी मालवा थाने के गाडरिया गांव का है। हरदा में अनिल माणिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पटेल आकर गाडरिया में छिपा हुआ था। अनिल, धर्मेंद्र का डंपर चलाता था। बैटरी चोरी के आरोप में धर्मेंद्र ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर उसकी बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसे हादसा साबित के लिए उसके शव को रोड पर फेंक दिया था। धर्मेंद्र हरदा से जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवा पटेल का पति है। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का रिश्तेदार भी है।

हरदा के टिमरनी थाना टीआई सुशील पटेल के मुताबिक, आरोपी के गाडरिया गांव में छिपे होने की सूचना पर गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। विवाद की सूचना देने के एक घंटे तक स्थानीय थाने सिवनी मालवा से पुलिस नहीं पहुंच पाई। दबाव के कारण आखिर में टिमरनी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। सिवनी मालवा थाने में गाडरिया के विजय पटेल (आरोपी का मामा) पर केस कराया है।

आरोपी पुलिस की प्राइवेट कार में टक्कर मारते हुए भागे। हत्या के आरोपी को उसके मामा ने कार में बैठा लिया था। बीच में वेयर आया तो उसे तोड़ते हुए भाग निकले।

आरोपी पुलिस की प्राइवेट कार में टक्कर मारते हुए भागे। हत्या के आरोपी को उसके मामा ने कार में बैठा लिया था। बीच में वेयर आया तो उसे तोड़ते हुए भाग निकले।

FIR से जानिए क्या है मामला?

टिमरनी थाना की करताना पुलिस चौकी में पदस्थ शैलेंद्र धुर्वे ने सिवनी मालवा थाने में FIR दर्ज कराई। इसमें बताया कि अनिल माणिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धरमू पिता मोहन पटेल के सिवनी मालवा थाने के गाडरिया स्थित विजय पटेल के खेत में बने वेयरहाउस में छिपे होने की सूचना मिली थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए मैं और थाना टिमरनी टीआई सुशील पटेल, एसआई मनीष चौधरी, अमित भारद्वाज, एएसआई राजेश रघुवंशी, शांतिलाल, महेंद्र रघुवंशी, नीलेश तिवारी, शैलेंद्र राजपूत के साथ मुखबिर की सूचना पर 29 जनवरी की रात 10.45 बजे गाडरिया में वेयरहाउस के पास पहुंचे।

हम उसे पकड़ने के इंतजार में थे कि विजय सिंह जाट (पटेल) उसके साथ धर्मेंद्र जाट (पटेल) कार एमपी 04 ईसी 1937 में बैठकर निकल रहे थे। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो विजय जाट ने गाड़ी नहीं रोकी और हमारी गाड़ी को टक्कर मारी, इससे गाड़ी का गेट उसकी आंख के पास टकराया है। उसकी दाहिने आंख के पास चोट लगी है। फिर विजय सिंह तेज स्पीड में गाड़ी को दौड़ाते हुए गाडरिया में अपने घर पहुंच गया।

पुलिस भी पीछा करते हुए विजय पटेल घर के सामने आकर रुकी। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। 7-8 लोग भी इकट्‌ठा हो गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दरवाजा खुलवाया, तो अंदर विजय पटेल था। वह पुलिस को देखकर चिल्लाते हुए गालियां देने लगा। विजय से पूछा कि धर्मेंद्र अभी तुम्हारे साथ था, वो कहा है? उसने कहा कि उसके घर जाकर तलाश कर लो। विजय पटेल ने धमकी दी कि 6 महीने बाद हमारा राज होगा, तब पूरे स्टाफ को देख लूंगा। तुम अभी यहां से चले जाओ, वरना ठीक नहीं होगा। दबाव के चलते टिमरनी टीआई सुशील पटेल स्टाफ को लेकर गांव से लौट गए।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी विजय पटेल के खिलाफ धारा 353, 332, 425, 212 के तहत केस दर्ज किया है।

हरदा में ड्राइवर की 9 दिसंबर को मिली थी खून से लाश

हरदा में 8 दिसंबर को अनिल माणिक की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसे हादसे की शक्ल देने के लिए आरोपियों ने शव को किराए के ऑटो से सड़क पर फेंक दिया था। आरोप है कि शव को डंपर से भी कुचलवाया था। हत्या का आरोप हरदा जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति धर्मेंद्र पटेल समेत 5 लोगों पर है। जनपद अध्यक्ष के देवर राहुल पटेल (धर्मेंद्र का भाई) भी आरोपी है। राहुल पटेल, संदीप गुर्जर, जाहिद खान, पवन पटेल गिरफ्तार हो चुके हैं।

अनिल माणिक आरोपी धर्मेंद्र पटेल का डंपर चलाता था। बैटरी चोरी के शक में धर्मेंद्र पटेल ने उसकी बैट से जमकर पिटाई की थी। बुरी तरह घायल अनिल माणिक की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने अपने मैनेजर की मदद से उसके शव को सड़क पर फिंकवा दिया था, ताकि ये वारदात हादसा लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...