आरक्षण विवाद के बीच पहली भर्ती परीक्षा आज

आरक्षण विवाद के बीच पहली भर्ती परीक्षा आज

आरक्षण विवादों के बीच पहली भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर जैसे 975 पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए करीब 68 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनके लिए राज्य में करीब 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से होगी। अफसरों ने साफ कर दिया है कि व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवारों को एक शासकीय पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में कोई भी एक दस्तावेज साथ लाना होगा।

मूल पहचान पत्र के बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसलिए व्यापमं ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया था। इस नंबर पर उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है। सभी केंद्रों में सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी रायपुर जिले में ही शामिल होंगे। इसलिए यहां परीक्षा केंद्रों की संख्या भी ज्यादा है। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों का भी पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...