फर्जी वकील महिला पर केस,सवा लाख रूपये भी बरामद,सीनियर वकील की तलाश

फर्जी वकील महिला पर केस,सवा लाख रूपये भी बरामद,सीनियर वकील की तलाश

इंदौर की जिला काेर्ट में शनिवार को हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी से जुड़े मामले की सुनवाई के दाैरान वीडियो बना रही संदिग्ध महिला सोनू मंसूरी काे पकड़ा है। वह वकील की यूनिफॉर्म में थी। उसके पास से 3 लाख रुपए नकद जब्त हुए हैं। पुलिस काे दिए बयान में उसने स्वीकार किया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर उसने वीडियो बनाया। वह प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लिए रेकी कर रही थी। कसरावद (खरगोन) की महिला को इंदौर के वकीलो ने पकड़कर एमजी रोड पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने उससे तीन लाख रुपए बरामद करने के साथ जालसाजी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में पकड़ाई युवती को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी। यहां से उसका रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

एमजी रोड टीआई संतोष यादव के मुताबिक अभिभाषक संघ के सदस्य सुरेन्द्र सिंह निवासी द्वारकापुरी की शिकायत पर फर्जी वकील सोनू मंसूरी (23) पिता सुपडु मंसूरी निवासी सुनिकेत अपार्टमेंट आंनद बाजार इंदौर और वकील नूरजहां के खिलाफ 410, 420, 120 बी के तह्त केस दर्ज किया है।

जानिए एफआईआर में क्या लिखाया वकीलों ने

अभिषाषक संघ के सदस्य ने अपनी एफआईआर में बताया है कि शनिवार को कोर्ट नंबर 42 में हिंदूवादी संगठन के तन्नू शर्मा और अन्य को लेकर वकील अनिल नायडू बहस कर रहे थे। यहां सोनू मंसूरी नाम की युवती बहस के दौरान वीडियो बना रही थी। यहां मौजूद अन्य वकील गोविंद सिंह बैस, शुभम सोलंकी ने अपने साथी अमित पांडे और अन्य को जानकारी दी। युवती से पूछा गया कि वह किस केस के लिये खड़ी है? और कोर्ट में क्यों रिकार्डिंग कर रही है? तब सोनू ने बताया कि वह जूनियर वकील है। जो अपनी सीनियर वकील नूरजहां के कहने पर दिल्ली के वकील एजाज हासमी को केस में मदद कर रही है। उसके इतना कहते ही आईडी कार्ड मांगा गया ता वह वकीलों को बरगलाने लगी।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी तत्काल सूचना

तब इन वकीलों ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों को सूचना देकर वहां बुलाया गया। महिला वकील के सामने सोनू ने बताया कि इंदौर की वह वकील नूरजहां की ओर से कोर्ट में आवेदन लगाने का काम करती है। जहां भी हिंदू मुस्लिम के केस होते है। वहां बहस ओर अन्य साक्ष्यों को इकट्‌ठा कर PFI पीस पार्टी को पहुंचाती है। इसके बाद एमजी रोड़ थाने में मामले की शिकायत की गई। यहां एसआई टीना शुक्ला ने जब चेंकिग की तो सोनू के पास से 1 लाख 16 हजार रूपये केश मिलें। वही उसने वकील होने की बात से इंकार कर भी किया। पुलिस ने मामले में सोनू को गिरफ्तार कर लिया है वही नूरजहां की तलाश की जा रही है।
भोपाल की रहने वाली है नूरजहां
पुलिस के मुताबिक नूरजहां मूलत भोपाल की रहने वाली है। जो PFI से जुडी हुई है। इंदौर में एक साल पहले बार एसोशिसन के चुनाव भी लड़ चुकी है। फिलहाल पुलिस अब उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले चार पकड़ाए
सदर बाजार पुलिस ने भी गुरूवार को सांप्रदायिक माहौल बनने के बाद भीड़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें इंदौर शहर को आग लगाने के साथ हिंदूवादी नेता तन्नु शर्मा का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाते हुए कुछ व्यक्ति दिखाई दिए थे। इस मामले में सदर बाजार पुलिस ने मोहम्मद खालिक उर्फ कालू पुत्र मोहम्मद खलील निवासी बड़वाली चौकी,साहिद पुत्र सादिक निवासी रामंगज जिंसी,शादाब पुत्र शफीक निवासी मल्हारपल्टन ओर इरफान पुत्र फारूख को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उनहें जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...