रायपुर। किस को प्रदेश अध्यक्ष बनाना है नहीं बनाना है इसका अधिकार सोनिया गांधी को है मेरा जो 3 साल का कार्यकाल था वह पूरा हो चुका है यह कहना है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का। मरकाम नहीं है बातें आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में डेलिगेट्स की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
मोहन मरकाम ने कहा कि हाईकमान का को भी दिशानिर्देश होगा । उस दिशा निर्देश को एक संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैंने काम किया है । आगे जो भी दिशानिर्देश मिलेगा उसके अनुसार काम करूंगा ।
आगे पार्टी चुनाव होने के सवाल पर मरकाम ने कहा कि अभी हमने प्रस्ताव भेजा है । इस पर हाईकमान निर्णय लेगा, हाईकमान को ही निर्णय लेने का अधिकार है ।हाईकमान जो भी दिशा निर्देश देगा उसका छत्तीसगढ़ कांग्रेस पालन करेगी । मरकाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से कोई नाम या फिर पैनल नहीं भेजा गया है ।प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए हाईकमान को सौंप दिया, जो भी निर्णय होगा वह सबको मान्य होगा ।
वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि आज दो प्रस्ताव पारित कर भेजा जा रहा है इसके बाद उस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय लेंगे किसे हटाया जाएगा किसे रखा जाएगा इसका निर्णय का हाईकमान करेगा हमारी ओर से कोई नाम या नाम का पैनल नहीं भेजा गया है पूनिया ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष मौजूद है राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक का इस्तेमाल करेंगे अन्यथा अब कोई परिवर्तन का कोई प्रस्ताव नहीं बनाया गया है।
राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पहले भी प्रस्ताव दिया गया है साथ ही राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से मना कर दिया ऐसी चर्चा है। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह सिर्फ मीडिया में चर्चा है राहुल ने तो नहीं कहा ।आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी से प्रस्ताव पारित किया गया है इसके पहले राजस्थान से प्रस्ताव पारित किया गया । अभी 2 राज्यों ने प्रस्ताव पारित किया है ।यदि अन्य राज्यों से भी प्रस्ताव आते हैं तो राहुल को फिर से इस मामले पर विचार करना चाहिए, निर्वाचन को कम समय बचा है और मैं समझता हूं कि सभी कार्यकर्ताओं की भावना को ध्यान में रखते हुए राहुल सहमति प्रदान करेंगे ।
बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव की उपस्थिति में कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया। बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुये।
पहला प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रखा जिसमें कहा गया प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की भावनानुरुप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाये जाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखता हूं। इस प्रस्ताव का समर्थन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने किया।
दूसरा प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रखा जिसमें कहा गया कि समस्त प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिगण इंडियन नेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि जैसे पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों, प्रदेश चुनाव समिति और राज्य के एआईसीसी सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत करने के लिये सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा इस प्रस्ताव का समर्थन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया। दोनों ही प्रस्तावों का सभी प्रदेश प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।