सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के साथ खाई बोरे बासी, कहा…

सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के साथ खाई बोरे बासी, कहा…

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस पर मजदूरों के साथ बैठकर बोरे बासी खाई. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्रीगण, विधायक, निगम मंडल आयोग के पदाधिकारी और कई नेता मौजूद थे.

बोरे बासी उत्सव के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना में एकमुश्त 10 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया. ई-रिक्शा की खरीदी में महिलाओं को दिए जाने वाले अनुदान को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया. नोनी सशक्तिकरण योजना में तीन वर्ष की वृद्धि की गई है. अब 21 वर्ष तक के बच्चियों को नोनी सशक्तिकरण की योजना का लाभ मिलेगा. दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में भी मितान योजना की शुरुआत की गई है.


बोरे बासी उत्सव के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि “इस बार का मजदूर दिवस काफी खास हो गया. मैंने लोगों से बोरे बासी खाने की अपील की थी. जिसके बाद लोगों ने इसके बारे में जानकारी जुटाई. अब ऐसा हो गया है कि देश विदेश के लोग मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी को व्यंजन के तौर पर खा रहे हैं. इस दिन लोग छत्तीसगढ़ी व्यंजन के बारे में पता कर रहे हैं फिर उसे खा रहे हैं. जिससे छत्तीसगढ़ी व्यंजन की प्रसिद्धि बढ़ गई है”.


सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्री, विधायक, निगम मंडल आयोग के पदाधिकारी भी बोरे बासी व्यंजन का लुत्फ उठाते नजर आए. नेताओं ने कहा कि “बोरे बासी राज्य की संस्कृति से जुड़ा है लेकिन आधुनिकता की दौड़ में नई पीढ़ी इसे भूल रही है. आज मुख्यमंत्री ने राज्य की संस्कृति और परंपराओं को पुनर्जीवित करने का काम किया है. जिससे छत्तीसगढ़ के लोग काफी खुश हैं”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी। यह कंपनी...