शासकीय कर्मचारियों का 5% बढ़ाया गया महंगाई भत्ता (डीए), सीएम बघेल ने श्रम दिवस पर की घोषणा

शासकीय कर्मचारियों का 5% बढ़ाया गया महंगाई भत्ता (डीए), सीएम बघेल ने श्रम दिवस पर की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों एक बड़ा तोहफा दिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्विीट कर दी है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी। वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।

शासकीय कर्मचारी संघ महागाई भत्ता बढ़ाये जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहा था इस मांग को लेकर कई बार कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया था एक उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द उसे पूरा किया जाएगा और अपने इस आश्वासन को रविवार को मजदूर दिवस के दिन सीएम बघेल ने पूरा किया । वहीं 5% महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाएं जाने के बाद शासकीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...