गृहमंत्री जमीन पर बैठकर बोरे बासी खाते आये नजर, देश सहित विदेशों में भी ‘बोरे-बासी’ खाकर छत्तीसगढ़ वासियों ने की दिन की शुरुआत,

गृहमंत्री जमीन पर बैठकर बोरे बासी खाते आये नजर, देश सहित विदेशों में भी ‘बोरे-बासी’ खाकर छत्तीसगढ़ वासियों ने की दिन की शुरुआत,

रायपुर । राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन ‘बोरे-बासी’ खाकर दिन की शुरुआत करने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील का व्यापक असर देखने को मिला है । जहां एक और छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छत्तीसगढ़िया ने बोरे-बासी खाया । बोरे बासी खाकर इन लोगों ने अपने दिन की शुरुआत की। ऐसे ही बोरे बासी खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका के न्यूयार्क की रहने वाली महिला विभाश्री साहू बोरे बासी खाते दिख रही है इस वीडियो को सीएमओ की सोशल साइट पर डाला गया है जिसके बाद यह वीडियो लगातार ट्रेंड कर रहा है ।

इस वीडियो को सीएमओ के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा गया है कि

छत्तीसगढ़ के बोरे बासी की धूम देश ही नहीं विदेशों में भी- मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के आव्हान पर #अमेरिका के #न्यूयार्क में रहने वाली विभा श्री साहू ने #बोरे_बासी खाकर किया अपनी जन्मभूमि को याद।
#LabourDay2022
#cgmodel
#BoreBaasi
#USA #NewYorkCity https://t.co/n3ArztUuZ9

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1520675466192953344?t=rfb1MNGWT49QGREQj5CBdQ&s=19


इस बीच गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का भी बोरे बासी खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में ताम्रध्वज साहू जमीन पर बैठकर बोरे बासी खाते नजर आए

इनके अलावा सुबह से ही नेता मंत्री विधायक जनप्रतिनिधि सहित आईएएस आईपीएस और अन्य कर्मचारियों के द्वारा भी एक के बाद एक ‘बोरे-बासी’ खाते हुए फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है । यही वजह कि आज सुबह से ही ‘बोरे-बासी’ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...