रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विपणन संघ रायपुर के कार्यालय में महिलाओं ने एक कांग्रेस नेत्री के कुर्सी-टेबल लगाकर बैठने और गणवेश सिलाई के वर्कआडर में हस्तक्षेप करने को लेकर शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया। इसी बात का विरोध करने पहुंची महिलाओं के साथ जमकर हाथापाई भी हुई। इतना ही नहीं महिलाएं कांग्रेस नेत्री का कुर्सी-टेबल भी उठाकर ले गईं।
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म सप्लाई के लिए राज्य हथकरघा विपणन संध सिलाई करवाता है। महिला समूहों को इसके जरिए रोजगार मिलता है। लेकिन अब विपणन संघ के नये फरमान और सिलाई दर में बढ़ोत्तरी को लेकर समूहों की महिलाएं विरोध में सिलाई का काम बंद रखी हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की रायपुर शहर की नेत्री शोभा ठाकुर व उसकी गुट की महिला समूह ने सिलाई शुरू करना शुरू किया । जिस पर शोभा ठाकुर गुट के शासकीय सिलाई कार्य में सीधे दखल देने को लेकर दूसरे समूहों की महिलाएं विरोध करने लगी
विरोध के दौरान ये महिलाएं आपस में भिड़ गईं और जमकर मारपीट हुई। समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी किसी व्यक्ति विशेष को महत्व देते हुए नित नये नये आदेश जारी कर रहे हैं और शोभा ठाकुर को लाभ पहुंचाने की कोशिशों के चलते समूह की महिलाओं को सिलाई का काम करने में परेशानी हो रही है,
वहीं कुछ महिलाओं ने शोभा ठाकुर पर लेन देन का भी आरोप लगाया। इस संबध में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते दिखे। वहीं मारपीट के बाद शोभा ठाकुर कार्यलय में नहीं दिखीं।
देखिए वीडियो..