‘बदलबों छत्तीसगढ़’ के नारे के साथ छत्तीसगढ़ में भी “आप” की बनाएंगे सरकार, 90 विधानसभा में आब्जर्वर नियुक्त

‘बदलबों छत्तीसगढ़’ के नारे के साथ छत्तीसगढ़ में भी “आप” की बनाएंगे सरकार, 90 विधानसभा में आब्जर्वर नियुक्त

रायपुर। आम आदमी पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में सभी 90 विधानसभाओं में 1 मई से 11 मई तक कार्यकर्त्ता सम्मेलन करेगी। पार्टी ने सम्मेलन को दिशानिर्देश अनुसार आयोजित करवाने के लिए सभी 90 विधानसभाओं के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। आप पार्टी की ओर से प्रदेश में मजबूत संगठन की क़वायद जारी है।

3 दिन पूर्व ही दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिडलान का रायपुर और मुंगेली प्रवास था। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए जरुरी टिप्स दिए गए। प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव ने 29 अप्रैल को ज़ूम मीटिंग में सभी विधानसभाओं के प्रभारी और ऑब्जर्वर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांव-गांव तक संगठन विस्तार को मजबूत बनाने और हर बूथ की मजबूती का लक्ष्य दिया।
कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ के हरेक विधानसभा में आम आदमी पार्टी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन करेगी । साथ ही जनसंवाद के माध्यम से गांवों में जाकर सीधे प्रदेश की जनता से बातचीत करेगी।‘बदलबों छत्तीसगढ़’ के नारे के साथ छत्तीसगढ़ में भी “आप” की सरकार बनाएंगे।

छत्तीसगढ़ में आप 2023 के चुनाव की तैयारी कर रही है। दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी यही कोशिश है कि यहां आप की सरकार बने।
चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने आगामी रणनीति के तहत बताया कि 1 मई से 11 मई तक विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन है। 25 मई से 25 जून तक गांव और मोहल्ले में जन संवाद करेंगे । 3 जुलाई को कांकेर में संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा भूपेश सरकार को लेकर लोगों का मोह भंग हुआ है। छत्तीसगढ़ में 2 बार कांग्रेस और 3 बार बीजेपी को मौका दिया गया। अब छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...