रायपुर । आज विश्व श्रमिक दिवस है । इस दिन की शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बोरे-बासी खाकर की। उनके साथ उनके दोनों बेटों ने भी बोरे-बासी खाया। मोहन मरकाम और उनके बेटे का जमीन पर बैठकर बोरे-बासी खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
इस दौरान मोहन मरकाम ने प्रदेशवासियों को विश्व श्रमिक दिवस पर बधाई दी और कहा कि बोरे-बासी संग माड़िया पेज, कोलियरी भाजी और चटनी में विटामिन की प्रचुर मात्रा है,गर्मी के दिनों में यह भोजन शरीर के लिये बेहद लाभदायक और सुपाच्य है। आइए हम सब करें श्रम का सम्मान और अपनी संस्कृति पर अभिमान। इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने दी।
सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की थी अपील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 01 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति के लिए देश-विदेश के कोने-कोने में बसे छत्तीसगढ़ के लोग बोरे-बासी खाकर श्रम का सम्मान करने की अपील की थी। मुख्यमंत्री अपील पर छत्तीसगढ़ के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और युवा पीढ़ी भी बोरे-बासी खाकर देश दुनिया में अपने खानपान अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और गर्व की अभिव्यक्ति किया,
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हैश टैग #LabourDay2022 , #बोरे-बासी, #borebasi, #cgmodel के माध्यम से अपनी फोटो-वीडियो शेयर की।