राजनांदगांव : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को राजनंदगांव पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया आकांक्षी जिलों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने राजनांदगांव के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान वे टेड़ेसरा स्थित बीपीओ सेंटर भी पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में बने बीपीओ सेंटर की जमकर तारीफ की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनांदगांव कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में कुपोषण, विकास, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में चर्चा की गई। इस संबंध में सिंधिया ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
इसके पश्चात कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने एयरपोर्ट को बेचे जाने के सवाल पर कहा कि एयरपोर्ट्स बेचे नहीं जा रहे हैं बल्कि उन्हें लीज पर दिया गया है। वहीं विश्वभर में ख्याति प्राप्त डोंगरगढ़ के बमलेश्वरी मंदिर तक हेलीकॉप्टर यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि सांसद सन्तोष पांडेय ने प्रस्ताव दिया है, इस संबन्ध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वह पत्र लिखेंगे। यदि राज्य सरकार सब्सिडी देने के लिए राजी है तो हम डोंगरगढ़ में जरूर हेलीपैड बनाएंगे, जहां रायपुर और नागपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा आसान हो जाएगी।
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि- गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश सरकार अपनी भागीदारी नहीं निभा पा रही है, वह सरकार जनसेवा की बात कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैंने आकांक्षा जिलों की योजनाओं के तहत समीक्षा बैठक ली। मैंने राजनंदगांव में निरीक्षण भी किया और बीपीओ सेंटर में भी गया, जो रमन सिंह के कार्यकाल में स्थापित हुआ था। स्वयं सहायता समूह से भी मैं मिला और कई मुद्दों पर बात हुई। हमें अब तीव्र गति से कार्य करना है। कुपोषण पर हमें बहुत ध्यान देना है। स्थिति यहां ठीक करनी है, प्राइमरी स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल में जाने वाले हमारे विद्यार्थियों का ड्रॉपआउट रेट बहुत हाई है, इसे भी हमें कम करना है। आर्थिक भाग्यता में हमें बढ़ोतरी देनी है, इन सारे मुद्दों पर चर्चा की गईद्ध कई मुद्दों पर प्रगति की है उदाहरण के तौर पर कृषि ग्राम पंचायत कनेक्टिविटी को लेकर।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने समीक्षा बैठक में कुपोषण, शिक्षा, पीएमजीएसवाई सड़क योजना और केंद्रीय योजनाओं को लेकर कलेक्टर और अधिकारियों से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने जिले में चल रहे सुपोषण अभियान को लेकर कहा कि, अभी भी जिला प्रशासन को सुपोषण को लेकर काम करना है, पीएमजीएसवाई सडक योजनाओं के तहत जिन गावों में कनेक्टिविटी नहीं हुई है, उन्हें जल्द पूरा करें। पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का काम सन्तोषजनक है और तकनीकी कारणों से काम बंद पड़ा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान सख्त लहजे में कहा कि कुपोषण देश के लिए कैंसर के समान है और जल्द ही कुपोषण को दूर करने योजना बना कर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने जिला प्रशासन को जमीनी स्तर पर टीम बनाकर काम करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनादगांव जिला आकांक्षी जिला है, ऐसे में इस जिले के समुचित विकास के लिए रणनीति बनाकर काम करना है और केंद्र की योजनाओं का विस्तार अच्छे से होना चाहिए। स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अन्य योजनाओं का क्रियान्वन समुचित तरीके से होना चहिये। उन्होंने ये भी कहा कि विकास के लिए राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार किसी भी दल का हो लेकिन देश और प्रदेश दोनो जगहों पर चलने वाली विकास और योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए।