कोरबा : केंद्रीय योजनाओं को लेकर 118 आकांक्षी जिलों में प्रगति जानने का काम मंत्रियों के द्वारा किया जा रहा है। कोरबा दौरे पर पहुंचे पर्यावरण और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ईएसआईसी अस्पताल और राशन दुकान का जायजा लिया। लोगों से मिलकर की गई चर्चा में कई गड़बड़ी सामने आई।
आकांक्षी जिलों में कोरबा को भी शामिल किया गया है। योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लगातार जानकारी हासिल की जा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कोरबा प्रवास के दौरान यहां के ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं को जल्द शुरू कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। चौबे ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में कोरबा जिला 74 वें नंबर पर हैं। इसे ऊपर के पायदान पर लाने के लिए काम करना होगा।
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत लोगों को हर महीने 5 किलो राशन निशुल्क दिया जा रहा है। इस योजना का हाल-चाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री ने एक राशन दुकान में उपस्थिति दर्ज कराई। यहां पर कुछ लोगों से बातचीत की गई। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रति यूनिट के बजाय कार्ड पर 5 किलो चावल दिया जा रहा है।
अश्विनी चौबे ने बताया कि अगले सितंबर तक इस योजना पर काम करना है इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में लोगों को लाभ नहीं दिया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक है और इस पर कार्रवाई करने के लिए हम राज्य सरकार को कहेंगे।
माना जा रहा है कि कोरबा प्रवास के दौरान जिस तरह की तस्वीर सामने आई है उसकी रिपोर्टिंग केंद्रीय मंत्री के द्वारा भारत सरकार को की जाएगी। इस स्थिति में आकांक्षी जिले में शामिल कोरबा का प्रदर्शन आने वाले समय में कितना बेहतर होता है, इसका सभी को इंतजार रहेगा।