250 आदिवासियों का किसने जलाया घर, आयोग बताने में रहा नाकाम, अग्निवेश पर हमले मामले में भी कल्लूरी को मिली क्लीनचिट !

250 आदिवासियों का किसने जलाया घर, आयोग बताने में रहा नाकाम, अग्निवेश पर हमले मामले में भी कल्लूरी को मिली क्लीनचिट !

250 आदिवासियों का किसने जलाया घर, आयोग बताने में रहा नाकाम, अग्निवेश पर हमले मामले में भी कल्लूरी को मिली क्लीनचिट !

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को ताड़मेटला न्यायिक जांच आयोग की रिपाेर्ट विधानसभा में पेश कर दी। इस रिपोर्ट में आयोग ने यह तो बताया है कि सुकमा जिले के ताड़मेटला, मोरपल्ली और तिम्मापुरम गांवों में आदिवासियों के 250 घरों को जला दिया गया था। घरों को किसने जलाया, यह 11 साल की जांच के बाद भी न्यायमूर्ति टीपी शर्मा का आयोग नहीं बता पाया। अब उन्होंने स्थिति स्पष्ट करने की बात सीबीआई जांच के नतीजों पर डाल दिया है।

विधानसभा में पेश आयोग की रिपाेर्ट बताती है, 11 मार्च 2011 को मोरपल्ली गांव में पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के साथ नक्सली भी मौजूद थे। वहां पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मोरपल्ली गांव में 31 मकानों का जलना बताया गया, जिसकी वजह से ग्रामीणों को नुकसान हुआ। मकान पुलिस ने जलाए या नक्सलियों ने यह तथ्यात्मक रूप से प्रमाणित नहीं हुआ। इस सीरीज के दूसरे गांव तिम्मापुरम में 13 मार्च 2011 को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ इतनी तीव्र थी कि पुलिस बल के पास गोला-बारूद खत्म हो गए। हेलिकाप्टर से कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ को वहां उतारा गया। इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी शहीद हुए और एक अज्ञात नक्सली मारा गया। 8 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए। आयोग ने इन घायलों का बयान भी रिपोर्ट में शामिल किया है। तिम्मापुरम गांव में 59 मकानों में आग लगी। जिनमें से एक किनारे के चार-पांच मकान पुलिस के ग्रेनेड दागे जाने से जले थे। इन मकानों से पुलिस पर गोलीबारी हो रही थी। शेष मकान किसने जलाए यह पता नहीं। 16 मार्च को ताड़मेटला गांव में पुलिस, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। यहां पर 160 मकान जलाए गए। ये मकान पुलिस ने जलाए या नक्सलियाें ने यह प्रमाणित नहीं पाया जाता। आयोग का कहना है कि इस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है। उनकी जांच के बाद अभियोगपत्र में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

इस नतीजे पर कैसे पहुंचा आयोग

आयोग का कहना है, स्थानीय सरकारी अधिकारियों और पटवारी की गवाही में यह तथ्य आया है कि इन गांवों में मकान दूर-दूर बने हैं। वहां घनी आबादी नहीं है। गवाही में यह बात प्रमाणित हुई है कि जिस गांव में एक भी नक्सली मौजूद है वहां पुलिस नहीं जा सकती। नक्सली क्षेत्र में तो पुलिस 50 लोगों के साथ भी नहीं जा सकती। उसे अधिक बल के साथ जाना होगा। मुठभेड़ के दौरान जो पुलिस बल बार-बार चिंतलनार लौट रहा था, वह गांव में घूम-घूमकर मकान जलाने का जोखिम नहीं ले सकता। पहले भी पुलिस ने कभी कोई मकान नहीं जलाया था। इन्हीं के आधार पर आयोग ने मान लिया कि पुलिस ने आगजनी नहीं की। पुलिस ने कहा था कि नक्सलियों ने आग लगाई, लेकिन उसको भी प्रमाणित नहीं माना गया।

IG कल्लूरी ने उसे लिबरेटेड जोन बताया था

आयोग के सामने अपनी गवाही में तत्कालीन एसएसपी एसआरपी कल्लूरी ने उस क्षेत्र को नक्सलियों का लिबरेटेड जोन बताया था। अपने निष्कर्षों में आयोग बार-बार इस कथन का हवाला देता है। कल्लूरी का उल्लेख करते हुए कहा गया है, लिबरेटेड जोन में पुलिस और प्रशासन की पहुंच नहीं है। प्रशासन का अस्तित्व नहीं है। नक्सलियाें द्वारा जनताना सरकार चलाया जाता है, जिनमें उनके कलेक्टर, उनके पुलिस अधिकारी होते हैं। वे अपना शासन जन मिलिशिया संघम के माध्यम से चलाते हैं।

स्वामी अग्निवेश पर हमले में अफसरों को क्लीनचिट

न्यायिक जांच आयोग ने स्वामी अग्निवेश पर दोरनापाल में हुए हमलों में भी पुलिस अफसरों को क्लीनचिट दे दिया है। आयोग का कहना है कि स्वामी अग्निवेश 26 मार्च को सुबह 6 बजे और दोपहर बाद 3 बजे सुकमा से राहत सामग्री लेकर ताड़मेटला के लिए निकले। दोरनापाल में उनका विरोध हुआ। सलवा जुड़ुम से जुड़े लोगों ने चक्काजाम कर उन्हें रोका और उनपर हमला किया। हमलावर स्वामी अग्निवेश को नक्सली समर्थक बता रहे थे। इस संबंध में दोरनापाल थाने में FIR दर्ज हुई। 27 लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। यह विरोध एसआरपी कल्लूरी अथवा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रायोजित होने का कोई स्वीकार योग्य साक्ष्य नहीं मिला। आयोग ने कहा है कि स्वामी अग्निवेश को पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई थी।

एसपीओ और सलवा जुड़ुम को जिम्मेदार बता चुकी है सीबीआई

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। 2011 में पेश एक चार्जशीट में सीबीआई ने कहा था इस घटना को विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) और सलवा जुड़ुम के लोगों ने अंजाम दिया है। उसके बाद सरकार ने चार्जशीट में जिन लोगों के नाम आए थे, उन्हें लाइन अटैच करने के निर्देश जारी किए थे। इसको लेकर बस्तर में वर्दीधारी पुलिस कर्मियों ने सीबीआई के विरोध में प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के पुतले फूंके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...