रायपुर। देश सहित प्रदेश में फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर राजनीती जारी है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार सरकार को इस फिल्म को लेकर घेरने में जुटी हुई है. वहीं टैक्स फ्री को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार की रात सदन के सभी सदस्यों के साथ फिल्म देखने की बात कही थी जिसमें विपक्ष के विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रण दिया गया था लेकिन वह फिल्म देखने नहीं पहुंचे।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में सभी सदस्यों को लेकर “द कश्मीर फाइल्स” देखने पहुंचे हैं.फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भाजपा नेताओं के द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है. इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में सभी सदस्यों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा था कि, हम सब एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं.
इसके लिए राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में आज रात 8 बजे के शो में फ़िल्म कश्मीर फाइल्स के लिए एक हाल पूरा बुक किया गया था. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर चरणदास महंत समेत मंत्रिमंडल के सहयोगी और कांग्रेसी विधायकों के साथ फिल्म देखने के लिए मैग्नेटो माल पहुंचे . वहीं निमंत्रण के बाद भी भाजपा के विधायक फ़िल्म देखने नहीं आए.