रायपुर । भाजपा के प्रदर्शन के बाद चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव का परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नही आया है । कांग्रेस को जनता ने खारिज नही किया है । प्रतिपक्ष में रहने का आदेश दिया है। जनादेश का पूरा सम्मान है। पांच राज्यों में एक सजग और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका कॉन्ग्रेस निभाएगी।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक रूप से मजबूत हुए हैं। पंजाब में सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थी। गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस के आने का भरोसा था। लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत चूक हुई है संगठनात्मक रूप से हम खुद को मजबूत करेंगे। आने वाला कल हमारा है ।
बता दें कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है इस बीच चुनावी रुझान को देखते हुए बीजेपी में जश्न का माहौल है वहां लोग ढोल नगाड़े बजाते हुए मिठाइयां बांट रहे हैं आतिशबाजी कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस में मायूसी छाई हुई है ।