वीडियो : डॉ. रमन सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर की बात, जीत कि दी बधाई, कहा…

वीडियो : डॉ. रमन सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर की बात, जीत कि दी बधाई, कहा…

रायपुर। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार पर भाजपा की सरकार बन रही है,पंजाब में आप की सरकार होगी। भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। पटाखे फूट रहे हैं -लड्डू बांट रहे हैं और ढोल की थाप पर नाच भी रहे हैं।

इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने फोन पर बात कर बधाई दी । जीत की बधाई देते हुए डॉ रमन सिंह ने फोन पर कहा- सर प्रणाम डॉ रमन बोल रहा हूं, सर आपने चमत्कार कर दिया, छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लोगों की तरफ से आपको बधाई, ऐसा लग रहा है हम लोग जीत गए, आपकी जीत की खुशी छत्तीसगढ़ भी मना रहा है। बधाई आपको। फोन की दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ ने भी डॉ रमन को धन्यवाद दिया।


डॉक्टर रमन ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यह चमत्कार हुआ है विकास के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत की वजह से। वहां जिस तरीके से कानून व्यवस्था लागू की गई और विकास के जबरदस्त काम किए गए इसी का नतीजा है कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है।

डॉ रमन ने कहा कि सिर्फ यूपी ही नहीं हम उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में भी सरकार बनाने की स्थिति में हैं । डॉ रमन से आगे कहा कि यूपी में सारी अफवाहों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने यह साबित करके दिखाया कि जब बेहतर काम होता है तो जनता का साथ मिलता है । डॉ रमन सिंह ने इस जीत के साथ अगली जीत का भी दावा किया उन्होंने कहा कि फिर से जो चुनाव हो रहे हैं उसमें भी भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी और तीसरी बार इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...