रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात उत्तराखंड और दिल्ली के दौरे के बाद रायपुर लौटे जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ गए हैं, अगर कांग्रेस के दृष्टिकोण से देखा जाए तो अपेक्षित रिजल्ट नहीं आए हैं। कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की जो जनता का जनादेश है उसको हम आदरपूर्वक स्वीकार करते हैं। जीतने वाले को बधाई साथ ही जिन मुद्दों को लेकर जो वादे जनता से किए उनको पूरा करें यही उन सब से अपेक्षा है।
पंजाब के चुनाव परिणाम पर बघेल ने कहा अलग अलग राज्य का अलग अलग तरीके क्या परिणाम आया है बहुत सारे लोग परास्त हुए हैं नए लोग जीते हैं।
15 लाख लोगों को रोजगार देने के सवाल पर बघेल ने कहा उसको मिशन बनाकर हम लोग पूरा करेंगे रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान हम लोगों ने किया है औद्योगिक नीति हमारी जो बनी है, उससे और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क इन सब को मिलाकर नए रोजगार सृजित करेंगे।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना पर सीएम बघेल ने कहा बहुत सफल रहा कोरोना काल ,जो हमारा मेडिकल मोबाइल यूनिट है, शहरी स्लम योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना है। यह काफी सफल रहा है लोगों की डिमांड रही है तो इसको विस्तार करने की आवश्यकता है, इसको नगर पंचायत तक ले जाएंगे।