रायपुर राइनोज ने जीता सीसीपीएल कप,बिलासपुर बुल्स को मिली 8 विकेट से हार

रायपुर राइनोज  ने जीता सीसीपीएल कप,बिलासपुर बुल्स को मिली 8 विकेट से हार

रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन दिनाक 07 जून 2024 से आयोजित किया गया। आज दिनांक 16 जून 2024 को प्रतियोगिता का फायनल मैच खेला गया।

आज का फायनल टी-20 मैच रायपुर रायनोस तथा बिलासपुर बुल्स के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। जिसमें रायपुर रायनोस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये। बिलासपुर बुल्स की ओर से अभिजित ताह ने 4 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 40 रन तथा अनुराग मिश्रा ने 2 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाये। वहीं रायपुर रायनोस की ओर से आशिष चौहान ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये साथ ही मयंक यादव ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रायनोंस ने 16.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। रायपुर रायनोस की ओर से अनुज तिवारी ने नाबाद 65 रन बनाये तथा हर्ष शर्मा ने 57 रनो की पारी खेली। बिलासपुर बुल्स की ओर से रुद्र प्रताप तथा इरफान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। रायपुर रायनोंस ने मैच 8 विकेट से जीत लिया।

परफेक्ट कैच अमनदीप खरे
मोस्ट सिक्सेस अभिजित ताह
सुपर स्टाकर – हर्ष शर्मा
प्लेयर ऑफ द मैच अनुज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...