भाजपा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

भाजपा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

रायपुर । भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया , बृजमोहन अग्रवाल ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को सौप है । बृजमोहन अग्रवाल आज शाम मौलश्री बिहार स्थित विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के निवास पहुंचे और वहां पर उन्होंने डॉक्टर रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौपा। इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता मौजूद रहे।

इस्तीफे के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं, आप सभी का प्यार और दुलार मिलता रहेगा, मैं रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं. मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ा है, मैं संसद में जनहित के मुद्दों को उठाता रहूंगा।केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने का मुझे मलाल नहीं है।

बता दें कि हाल ही सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी जीत हासिल की थी। बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख वोट से हराया था। बृजमोहन अग्रवाल भाजपा सरकार में मंत्री भी थे बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद ,जहां एक और भाजपा के एक विधायक कम हो गए वही दूसरी ओर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट भी खाली हो गई , इसके अलावा वहीं साय सरकार में एक मंत्री पद भी खाली हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...