शिक्षा व्यवस्था को सुविधा संपन्न और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए दावे किए जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालत अभी भी बहुत अच्छे नहीं है। बनखेता गांव में बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने के लिए बनाए गए प्राथमिक विद्यालय में पांच कक्षाओं को एक साथ चलाने की मजबूरी बनी हुई है। विद्यालय भवन मैं पानी का रिसाव इसके लिए जिम्मेदार है।
विकासखंड कोरबा और विधानसभा क्षेत्र रामपुर के अंतर्गत आने वाले बनखेता गांव के बच्चों की किस्मत कहना होगा कि उन्हें असुविधा के बीच शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। लगभग 5 वर्ष पहले इस गांव में प्राथमिक विद्यालय का नया भवन तैयार हुआ था, जहां अब पानी का रिसाव होने के कारण परेशानी हो रही है। सहायक शिक्षिका ने बताया कि बारिश में ऊपर से आने वाला पानी कई प्रकार की समस्याएं पैदा करता है।
बारिश के सीजन में पढ़ना पढ़ाना मुश्किल हो जाता है। तब 5 कक्षा के छात्रों को एक कमरे में बैठाना हमारी मजबूरी हो जाती है।
विद्यालय प्रबंधन के द्वारा समस्या के बारे में शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सके हैं। अगर जल्द ही समस्या को हल नहीं किया जाता है तो विद्यालय के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।