स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत का CCTV video आया सामने, ट्रेलर ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी…

स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत का CCTV video आया सामने, ट्रेलर ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी…

रायगढ़-जशपुर मार्ग पर बुधवार को स्कूल बस और ट्रेलर के बीच हुई जोरदार टक्कर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ट्रेलर ने रॉन्ग साइड पर जाकर स्कूल बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 30 बच्चे और बस ड्राइवर घायल हुए थे। हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ था।

पुलिस ने हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर ड्राइवर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था। कंचनपुर बरघाट के पास स्कूल बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में 30 बच्चे घायल हो गए थे। वहीं ड्राइवर राम बेहरा (30 वर्ष) कई घंटों तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बहुत मुश्किल से बाहर निकाला था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एक कल्ती से 30 बच्चो की जिन्दगी दाओ पे थी

रायगढ़ जिला अस्पताल में 7 लोगों का इलाज जारी

हादसे में घायल 5 बच्चों, बस ड्राइवर राम बेहरा और ट्रेलर चला रहे खलासी अनुज पांडेय (25 वर्ष) को इलाज के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी 25 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

बच्चों से भरी स्कूल बस की कंचनपुर बरघाट के पास ट्रेलर से टक्कर हो गई थी।

जानिए पूरी घटना

बुधवार दोपहर 2 बजे बच्चों को सेंटान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस (क्रमांक CG 13 AS 7277) लेकर जा रही थी, तभी एक ट्रेलर (क्रमांक CG 11 BF 9910) ने सामने से आकर उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मारी है। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि बस चालक अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतार रहा था, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी।

ट्रेलर की टक्कर के बाद स्कूल बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, काफी देर तक सड़क पर खड़ी रही गाड़ी।

खलासी चला रहा था वाहन

हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया था, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर को खलासी चला रहा था। वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा था।

भिड़ंत में ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ, हादसे के बाद दूसरी गाड़ियां भी सड़क पर खड़ी रही।

भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बरघाट में जहां यह हादसा हुआ है, वहां से कुछ दूरी पर कोयला खदान भी है। जिसके चलते 24 घंटे यहां भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लोगों का कहना है कि रोड की हालत भी बेहतर नहीं है, जिसके कारण हादसे का डर बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर यूनिट का किया भूमिपूजन, छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी। यह कंपनी...