स्कूली बच्चे पहुचे कलेक्टर ऑफिस,कहा- कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाना हुआ मुश्किल,6 साल से कर रहे सड़क की मांग, अब तो बनवा दिजीये सड़क…

स्कूली बच्चे पहुचे कलेक्टर ऑफिस,कहा- कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाना हुआ मुश्किल,6 साल से कर रहे सड़क की मांग, अब तो बनवा दिजीये सड़क…

शाजापुर। ग्रामीण अंचलों के स्कूलों तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस मुसीबत से निजात पाने के लिए विद्यार्थी और ग्रामीण प्रशासन से विगत 6 सालों से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन, उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।

ऐसे में एक बार फिर राहत की आस लिए दर्जनों स्कूली बच्चे अपने परिजनों के साथ शाजापुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, और शिकायत की। ग्राम पंचायत मेहंदी के ग्राम लक्ष्मीपुरा निवासी विद्यार्थियों ने शिकायती आवेदन देकर बताया कि उनके गांव से स्कूल तक जाने का रास्ता पूरी तरह से बारिश के कारण दलदल में तब्दील हो गया है। जिसके कारण स्कूल जाना भारी परेशानियों का सबब बना हुआ है। मामले को लेकर 2017 से शिकायत की जा रही है, किंतु रास्ता सुधार करने के लिए जिम्मेदारों ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया।

भारी बारिश में पूरी तरह से बंद हो जाता है रास्ता

विद्यार्थियों ने बताया कि थोड़ी बारिश से ही मार्ग बेहद खराब हो जाता है। यदि अधिक बारिश हो जाती है तो रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिसकी वजह से स्कूल तक पहुंचना मुश्किल भरा साबित होता है। कई बार तो हालात यह बनते हैं कि स्कूल में पढ़ाई करते समय बारिश हो जाती है तो घर तक जाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। प्रशासन से मांग की है कि अभी रास्ता सुधार के लिए उस पर मुरम डलवा दिया जाए ताकि आवाजाही में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें ग्राम निछमा पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, लेकिन उक्त विद्यालय तक पहुंचने वाला रास्ता कच्चा होने की वजह से बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाता है। रास्ते के आसपास मेड़ है, किंतु उस पर खेत मालिकों द्वारा कांटे लगा दिए जाते हैं, जिससे और भी असुविधा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...