रतलाम। मदरसा टीचर ने मासूम को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके शरीर पर निशान उभर आए। टीचर ने यह क्रूरता बच्चे के सबक याद नहीं करने पर की। मामला औद्योगिक थाना इलाके के विरियाखेड़ी स्थित गौसिया गरीब नवाज मदरसे का है।
10 साल के बच्चे के शरीर पर क्रूरता के निशान देखकर परिवारवाले गुस्से में आ गए। उन्होंने मदरसा पहुंचकर हंगामा किया। परिवार के ही किसी सदस्य ने इसका वीडियो भी बनाया। 8 जुलाई का यह VIDEO सामने आने पर पुलिस एक्शन में आ गई।
आरोपी टीचर तौफीक खान पर मारपीट, गाली-गलौज और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्चा मदरसे से घर जा चुका था। उसे परिजन के साथ बुलाकर मेडिकल करवाया जाएगा।
एडिशनल SP राजेश खाखा का कहना है कि मामले की जांच साइबर टीम को सौंपी गई है। वहीं, मदरसा प्रबंधन का कहना है कि टीचर को कुछ दिन पहले ही रखा गया था। उसे बाहर कर दिया गया है।
पेरेंट्स ने मदरसा प्रबंधन को लताड़ लगाई
VIDEO में मासूम के परिजन मदरसे के बाहर खड़े होकर हंगामा कर रहे हैं। बच्चे के शरीर पर बेरहमी से हुई पिटाई के गहरे निशान नजर आ रहे हैं। पेरेंट्स मदरसे के प्रबंधन को लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पास में आरोपी टीचर तौफीक खान भी खड़ा नजर आ रहा है। मदरसे के जिम्मेदार ने आरोपी को बचाने की कोशिश की। इस पर परिवार के लोग और नाराज हो गए।
तौफीक उज्जैन जिले के बड़नगर के सेजावता गांव का रहने वाला है। आरोपी ने बच्चे को सबक (लेसन) याद करने को दिया था। जब मासूम सबक नहीं सुना पाया, तब उसने लकड़ी से बुरी तरह पीटा। बच्चे का परिवार मंदसौर जिले के नई फतेहगढ़ का रहने वाला है। औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, इसके बाद आरोपी टीचर पर केस दर्ज किया।
परिवार ने कहा था कि रिपोर्ट नहीं करना, टीचर को निकाल दो
मदरसा संचालक रफीक खान ने कहा, ‘बच्चे की पिटाई पर मैंने आपत्ति ली। टीचर से कहा कि बच्चों को एक अंगुली नहीं दिखाई जाती, तुमने मारा क्यों इतना? इस पर वह माफी मांगने लगा। बोला कि मुझसे गलती हो गई।’
रफीक ने बताया, ‘बच्चे के घरवालों से भी पूछा कि आप लोग क्या चाहते हो। उन्होंने कहा कि वे कुछ नहीं चाहते, बस इसे मदरसे से निकाल दो। मैंने कहा भी कि रिपोर्ट करोगे तो चलो मैं साथ चलता हूं। उन्होंने कहा कि बस इसे निकाल दो, रिपोर्ट नहीं करना। मैंने भी जब बच्चे को देखा तो परेशान हो गया। उसकी पीठ पूरी लाल थी।