मध्यप्रदेश। पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या इन दिनों पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पीटीआर में बाघिन पी 151 व उसके चार शावक पर्यटकों का मन मोह रहे हैं। आए दिन शावक मां के साथ पर्यटकों के बीच अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं। रविवार को बाघिन पी 151 चारों शावकों के साथ पीटीआर के अंदर स्तिथ पन्ना सेहा के झरने में पानी पीते व उछल कूद करते नजर आए। पर्यटकों ने इसका वीडियो अपने-अपने मोबाइलों में कैद कर लिया।
पीटीआर में बाघों की संख्या करीब 80 से ज्यादा है, जिनमें करीब 25 से ज्यादा नन्हें शावकों को अलग-अलग बाघिनों ने जन्म दिया है। पीटीआर में आने वाले पर्यटकों को बाघों को आसानी से दीदार हो जाते हैं। अगर हम बाघिन पी 151 की बात करें तो बाघिन अपने चारों शावको के साथ अधिकतर पर्यटकों के सामने आ जाती है। शावको के शानदार दृश्य सामने आ रहे हैं।
अभी बीते दिन 23 जून को मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पीटीआर का भ्रमण करने के लिए पहुंचे थे। उन्हें बाघिन पी 151 व उसके चारों शावकों के दीदार हुए हैं। मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पेज पर पीटीआर में सफारी का अनुभव साझा करते हुए लिखा कि जंगल के राजा शेर के साथ प्राकृतिक वातावरण में अन्य जंगली जानवरों की अटखेलियां देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।
हालांकि सबसे ज्यादा बाघिन पी 151 अपने परिवार के साथ ही जंगल की सैर करने के लिए निकलती है। कुछ इसी प्रकार 25 जून के दिन भी जब 8 जिप्सियों में करीब 35 से 30 पर्यटक पीटीआर बाघों का दीदार व प्रकृति का आनंद लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें बाघिन पी 151 सेहा के पानी मे अपने शावको के साथ नजर आई, जिसका सभी पर्यटकों ने वीडियो बना लिया।