छात्रों को बंधक बना कर रखी थी अधीक्षक, जाने पूरा मामला…

छात्रों को बंधक बना कर रखी थी अधीक्षक, जाने पूरा मामला…

बिलासपुर। रमतला में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थित है। यहां बालक एवं कन्या अलग-अलग दो आवासीय विद्यालय संचालित है। नौवीं से बारहवीं तक संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। यहां छात्रों को स्कूल की पढ़ाई के साथ ही आईआईटी जेईई व नीट की तैयारी करवाई जाती है। छात्रों के रहने खाने का खर्चा शासन वहन करता है। गरीब व दूरस्थ अंचलों के प्रतिभावान बच्चे यहां रह कर पढ़ सके इसलिए सरकार ने प्रयास आवासीय विद्यालय खोला है। लेकिन बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में छात्रों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है।

यहां पढ़ने वाले छात्र आवासीय विद्यालय अवस्थाओं की शिकायत लेकर जब कलेक्टर के पास जाने वाले थे तब उनके छात्रावास अधीक्षक ने छात्रावास को सभी तरफ से ताला लगाकर उन्हें बंधक बना लिया। छात्र- छात्रा ताला तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। फिर तपती धूप में 12 किलोमीटर पैदल चल के कलेक्टर के पास पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की।

यही हाल महिला आवासीय विद्यालय की अधीक्षक रूथ विभा एक्का का है। यहां अच्छा खाना मांगने पर छात्रावास अधीक्षिका कैरियर खराब करने व टीसी देने की धमकी देती है। इसलिए यहां के विद्यार्थियों ने सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की योजना बनाई। योजना का पता हॉस्टल वार्डनों को लगने पर उन्होंने हॉस्टल के सभी दरवाजों पर ताले लगा दिए। जिस पर छात्रावास के बच्चों ने किसी तरह ताला तोड़ दिया और सड़क पर आकर साधन नही मिलने पर भरी दुपहरी 43 डिग्री की गर्मी में पैदल ही 12 किलोमीटर चल कर कलेक्ट्रेट पहुँचे और कलेक्टर से शिकायत की। उन्होंने बताया कि पेटभर खाना नही मिलने से उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। वही कलेक्टर सौरभ कुमार ने पूरे मामले की जांच के निर्देश सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल को दिए हैं।

इस वर्ष प्रयास आवासीय विद्यालय से जेईई में 15 व नीट में 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कल यहां के छात्र पैदल चलकर कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलने पहुंचे। छात्रों ने बताया कि यहां खाना एकदम निम्नस्तर कर दिया जाता है। खाने के साथ रोटी नहीं परोसी जाती। साथ ही नाश्ते में कीड़े मिलते हैं। हॉस्टल के पंखे खराब है जिसे बनवाने के लिए कहने पर छात्रावास अधीक्षक के द्वारा कहा जाता है कि एसी कूलर में रहने की तुम लोगो की औकात नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CGMSC प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री साय

CGMSC प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के नव नियुक्त...