कटनी। नई शिक्षा नीति में सुधार को कि मांग को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता छात्रों के साथ तिलक कॉलेज के प्राचार्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना है कि नई शिक्षा नीति का विरोध शुरू हो गया है।
नई शिक्षा नीति के कारण छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है और छात्र परेशान भी है। एनएसयूआई की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि नई शिक्षा नीति के अध्यादेश में संशोधन कर छात्रों कि आगे की पढ़ाई जारी रखी जाए।
आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी जाए। पूरक परीक्षा और एटीकेटी के छात्रों का दोबारा मूल्यांकन और पूरक परीक्षा उत्तर पुस्तिका दिखाए जाने के प्रावधान जारी रखे जाएं। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देने के दौरान कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा नीति में संशोधन नहीं करेगी तो प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। राज्यपाल के नाम तिलक कॉलेज प्राचार्य को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान शुभम् मिश्रा, अजय खटिक, आशीष चतुर्वेदी, आकाश तिवारी, श्रेय पांडेय, राहुल यादव, अभय तिवारी, प्रज्ज्वल साहू, आशीष पाली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।