राजनांदगांव। साहू समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ ने अनूठी पहल की है। समाज का यह विंग विभिन्न भर्ती परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करा रहा है। इन दिनों 120 बच्चे कोचिंग का लाभ ले रहे हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
खास बात यह है कि कोचिंग की लाभ सिर्फ साहू समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के युवाओं को दिया जा रहा है। जो भी युवा कोचिंग का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे आर्थिक रुप से कमजोर युवाओं की जिम्मेदारी साहू समाज के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ विंग ने उठा रखी है। बसंतपुर में स्थित साहू समाज के भवन को कोचिंग सेंटर में तब्दील किय गया। जिसमें अलग-अलग विषय के विशेषज्ञ पहुंचकर रोजाना युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। साहू समाज के मिलन साहू, माधव साहू ने बताया कि इन दिनों बड़ी मात्रा में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां निकली है, वहीं व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसे ध्यान में रखकर ही इस निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई है।
अलग-अलग कोचिंग सेंटर के शिक्षक पढ़ा रहे अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के सचिव मिलन साहू ने बताया कि निशुल्क कोचिंग में शहर के अलग-अलग कोचिंग सेंटर्स के शिक्षक ही युवाओं को पढ़ा रहे हैं। इसमें अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।
जिनका खर्च साहू समाज द्वारा ही वहन किया जा रहा है। समाज इन शिक्षकों को मानदेय अपने फंड से ही देगा। इससे बच्चों को एक्सपर्ट शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन की सुविधा मिल रही है। लेकिन किसी भी अभ्यर्थी से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है।