रायपुर। इस वर्ष कुल 43773 उम्मीदवारों ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 36264 पुरुष और 7509 महिला उम्मीदवार हैं। दोनों पत्रों में कुल उपस्थिति 180372 अभ्यर्थियों की रही।
10,432 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ, हैदराबाद क्षेत्र की सफलता दर सबसे अच्छी रही। इसके बाद आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, खड़गपुर, कानपुर, रुड़की और गुवाहाटी जोन का स्थान रहा।
सामान्य रैंक और योग्य उम्मीदवारों की शीर्ष दस सूची में उच्चतम प्रतिनिधित्व के अलावा, IIT हैदराबाद क्षेत्र में भी शीर्ष 100-500 रैंक के उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक थी।
ये रही TOP 10 बच्चों की लिस्ट
- वविला चिदविलास रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)
- रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद जोन)
- ऋषि कार्ला (आईआईटी रुड़की जोन)
- राघव गोयल (आईआईटी रुड़की जोन)
- अडागडा वेंकट शिवराम ((आईआईटी हैदराबाद क्षेत्र)
- प्रभाव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली जोन)
- बिककिना अभिनव चौधरी ((आईआईटी हैदराबाद जोन)
- मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली जोन)
- नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी ((आईआईटी हैदराबाद जोन)
- 10.यक्कंती पानी वेंकट मणिधर रेड्डी ((आईआईटी हैदराबाद जोन)