बिलासपुर। राशन दुकान से घर लौट रही आठवीं की छात्रा को कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे छात्रा उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी और उसकी मौत हो गई। हादसे में उसकी बहन घायल हो गई। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया। दो घंटे बाद पुलिस ने मामला शांत कराया।
दुर्घटना बिलासपुर-बलौदा मार्ग पर पर ग्राम गुड़ी में हुई। गुरुवार की सुबह करीब 9.45 बजे इसी गांव की विमला उर्फ सिमरन रात्रे पिता प्रमोद रात्रे (14) अपनी चचेरी बहन दिव्या रात्रे (11) के साथ पैदल बस स्टैंड स्थित राशन दुकान जा रही थी। इसी दौरान बलौदा से बिलासपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार सिल्वर कलर की कार ने पीछे से दोनों बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। सिमरन हवा में उछलकर 20 मीटर दूर जा गिरी और दिव्या सड़क से दूर छिटक गई। हादसे में सिमरन की मौत हो गई।
ड्राइवर रुका नहीं, गाड़ी लेकर भाग निकला
घटना के बाद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और फरार हो गया। इससे गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा, गुड़ी बस स्टैंड में स्पीड ब्रेकर और फरार वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर करीब ढाई घंटे तक चक्काजाम किया। पुलिस ने समझाइश दी पर भीड़ शांत नहीं हुई। तहसीलदार ने 25 हजार रुपए सहायता राशि दी, तब जाकर वे शांत हुए। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा।
घटना सीसीटीवी में कैद
जहां पर घटना हुई, ठीक उसके सामने एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसमें पूरी घटना रिकाॅर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज चेक किया तो देखा। कार की टक्कर से सिमरन कई फिट ऊपर हवा में उछलते नजर आ रही है और दिव्या पीछे की ओर जाकर गिरी। फुटेज में कार का नंबर ट्रेस नहीं हो पाया। पुलिस अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
स्पीड ब्रेकर नहीं, इसलिए हादसे
बलौदा से सीपत और सीपत से बिलासपुर तक की पूरी सड़क चकाचक हो गई है। यहां लगे स्पीड ब्रेकर कोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने हटा दिए हैं, यही कारण है कि हर माह सड़क हादसों में से 5 से 6 लोगों की जान जा रही है।
हादसे के बाद नाराज भीड़ ने किया चक्काजाम
घटना की जानकारी मिलने पर मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, अभिलेष यादव, मन्नू सिंह ठाकुर, दुर्गा साहू समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। चक्काजाम करने वाली आक्रोशित भीड़ को सीपत तहसीलदार सिद्धि गवेल, नायब तहसीलदार राहुल कौशिक और सीपत पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझाया तब चक्काजाम समाप्त हुआ।