रायपुर। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड की पूरक व अवसर परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से इसकी तैयारी की जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले दिनों ही शुरू हुई है। इसके तहत सामान्य शुल्क के साथ 14 और विलंब शुल्क के साथ 20 जून तक फार्म भरे जाएंगे। इस बार दसवीं-बारहवीं परीक्षा में करीब पौने सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले महीने ही इन परीक्षाओं के नतीजे जारी किए गए।
इसके तहत दसवीं में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें 40665 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली है। इसमें बारहवीं के छात्रों की संख्या अधिक हैं। इस कक्षा के 22751 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है। दसवीं में पूरक की पात्रता वाले छात्रों की संख्या 17914 है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जारी की गई है।
जानकारों का कहना है कि जिन छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है वे पूरक के लिए फार्म भरेंगे और जो छात्र फेल हुए हैं वे अवसर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी आवेदन मंगाए जा रहे हैं। दोनों परीक्षाएं एक साथ जुलाई में आयोजित होंगी।