150 बालिकाएं हुई शामिल सृजन कार्यक्रम में, आत्मरक्षा और कानूनी ज्ञान का प्रशिक्षण शिविर, 500 से ज्यादा लड़कियां ले चुकी ट्रेनिंग…

150 बालिकाएं हुई शामिल सृजन कार्यक्रम में, आत्मरक्षा और कानूनी ज्ञान का प्रशिक्षण शिविर, 500 से ज्यादा लड़कियां ले चुकी ट्रेनिंग…

भोपाल। पुलिस कमिश्नरेट ने बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास के लिए पिछले कई महीनों से बस्तियों में सृजन योजना शुरू की गई। जिसके पांचवें चरण में शनिवार को पिपलानी इलाके में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में 150 बालिकाओं ने भाग लिया। अब तक करीब 500 से ज्यादा बालिकाएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं। सामुदायिक पुलिस योजना के अंतर्गत पुलिस स्थानीय बस्तियों में सामाजिक संगठनों की मदद से बालिकाओं को आत्मरक्षा और कानूनी ज्ञान का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। फिल्म और खेलकूद के माध्यम से उनको जागरूक और करियर गाइडेंस भी देते हैं। जिससे बालिकाएं आत्म निर्भर बन सकें। ऐसा ही एक शिविर पिपलानी क्षेत्र में प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में 14 से 20 साल तक बालिकाओं को जोड़ा जाता है, लेकिन अगर इस उम्र के ऊपर या नीचे की बालिका आती हैं तो उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

कार्यक्रम में ACP गोविंदपुरा आदित्य तिवारी, थाना प्रभारी पिपलानी अजय नायर, उदय संस्था की टीम व अन्य अधिकारी सहित करीब 150-180 बालिकाओं व शक्ति समिति की महिलाओं ने भाग लिया।

सृजन योजना का उद्देश्य क्या है?

डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर ने सम्बोधन में किशोरी बालिकाओं को सृजन योजना के उद्देश्य के बारे में बताया। साथ ही पुलिस विभाग ने बाल व महिला संरक्षण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे पुलिस दीदी, सृजन, सहयोग के बारे में बताया। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान व जागरूकता के लिए लगातार काम किया जा रहा है। बाल अपराध व घरेलू हिंसा रोकने के लिए बालिकाओं व महिलाओं को सशक्त व जागरूक कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...