बस्तर टाईगर को याद करते हुए रो पड़े भूपेश, सुरक्षा कर्मी ने दिया अपना रुमाल…

बस्तर टाईगर को याद करते हुए रो पड़े भूपेश, सुरक्षा कर्मी ने दिया अपना रुमाल…

कांग्रेस बस्तर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रो पड़े। कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बस्तर टाईगर महेंद्र कर्मा को याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रो पड़े।

स्व महेंद्र कर्मा को याद करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके साथ महेंद्र कर्मा के बेहद आत्मीय रिश्ते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी वो दंतेवाड़ा जाते थे, तो कर्मा उन्हें ज्यादा देर तक रुकने नहीं देते थे। शाम होने से पहले ही जाने के लिए कहते थे, क्योंकि वो ऐसे जगह पर रहते थे, जहां हमेशा नक्सलियों का खतरा था। वे उनकी जान की चिंता करते थे। कई बार तो परिवार के लोगों से मिलने का वक्त भी नहीं होता था। नक्सल प्रभावित इलाकों में रहते हुए भी उन्होंने कांग्रेस की सेवा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज परिस्थितियां काफी बदल गयी है। लेकिन उस वक्त तत्कालीन सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत परेशान करती थी। उनके साथ दुर्व्यवहार करती थी। इतना बोलते-बोलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रो पड़े।

download-2

संभागीय सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी शैलजा ने एलपीजी, पेट्रोल सहित उज्जवला जैसी केंद्र की योजना को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि केंद्र के लोग योजनाओं के केवल नाम अच्छा रखते हैं। मैदानी स्तर पर इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिल्कुल भी नहीं होता। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाएं। एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर बदल रहा है। बस्तर के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इस बात की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार प्रदर्शित करते उम्मीद जताई कि एक बार फिर सभी कांग्रेसी राज्य में होने वाले चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने कमर कसकर तैयार हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...