अब विदेश तक पहुंची 21 लाख लीटर पानी बर्बादी की दास्तां, विदेशी महिला ने वीडियो बनाकर दिखाया लोगो को आईना, देखें पूरी वीडियो…

अब विदेश तक पहुंची 21 लाख लीटर पानी बर्बादी की दास्तां, विदेशी महिला ने वीडियो बनाकर दिखाया लोगो को आईना, देखें पूरी वीडियो…

 कांकेर। पखांजूर के जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बहाने की गूँज अब विदेशों तक पहुँच गई है. एक विदेशी नागरिक का इस मामले को लेकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला इस मामले के बारे में बता रही है। इस वीडियो में महिला ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास द्वारा किस तरह फोन को जलाशय से निकालने के लिए उसे खाली करवा दिया गया, इसके बारे में बताया है।

इस पर देखीये क्या कहा पानी बर्बादी के बारे मे-

A post shared by Metro UK (@metro.co.uk)

ये वीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 334K लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को अब तक करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा दफे शेयर किया गया है। वहीं 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।

बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लोके ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड इंस्पेक्टर का एक महंगा फोन गिर गया था। पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3 दिनों तक पंप लगाकर पानी को खाली किया गया, जिसके बाद फोन को निकाला गया। ये पूरा मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब ये मामला ना केवल प्रदेश तक बल्कि देश-विदेश में सुर्खियां बटोर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

रायपुर । विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की  महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से...