गरीब रथ में लगी आग,रायपुर स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन और धू धू कर जलने लगी ट्रेन…

गरीब रथ में लगी आग,रायपुर स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन और धू धू कर जलने लगी ट्रेन…

रायपुर। रेलवे स्टेशन पर खड़ी रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (12536) में मंगलवार को आग लग गई। ट्रेन से अचानक धुआं उठता देख आनन-फानन में यात्री नीचे उतरे गए। आग की खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोगी को अलग किया गया है। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बोगी नंबर G-4 को ट्रेन से अलग किया गया। आग पर भी काबू पा लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लगी थी। ट्रेन उस वक्त प्लेटफॉर्म नंबर- 6 पर खड़ी थी, तभी बोगी नंबर G-4 से धुआं उठने लगा। ट्रेन 12 बजे के आस-पास रवाना होने वाली थी, लेकिन धुआं निकलता देख सभी यात्री प्लेटफॉर्म पर नीचे उतर आए। ट्रेन के वेंटिलेशन से धुआं निकलता देख रेलवे कर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस ट्रेन की बोगी को अलग कर दिया।

2 घंटे देर से रवाना हुई गाड़ी

आग लगने की घटना सुनकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

इधर आग लगने की खबर से स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। आग पर रेलवे कर्मियों ने करीब 2 घंट बाद काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह से ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे। ट्रेन को करीब 12 बजे ही छूट जाना था। मगर उसी दौरान आग लगी थी। जिसके कारण ट्रेन करीब 2 घंटे बाद 2 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

हफ्ते में 2 दिन चलती है रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस

रायपुर से गरीब रथ हफ्ते में 2 दिन लखनऊ के लिए रवाना होती है। ये ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रायपुर स्टेशन से निकलती है, जो अगले दिन सुबह 5 बजे लखनऊ पहुंचती है। फिर यही ट्रेन लखनऊ से यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए वापसी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

रायपुर । विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की  महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से...