मुझे मिले 176 मार्क्स, मगर ‘आंसर की’ पर आ रहे सिर्फ 76

मुझे मिले 176 मार्क्स, मगर ‘आंसर की’ पर आ रहे सिर्फ 76

भोपाल। व्यापमं का नाम भले ही अब बदलकर कर्मचारी चयन मंडल हो गया है। मगर विवादों का नाता बरकरार है। ऐसा ही मामला हाल में हुई पटवारी परीक्षा के ‘आंसर की’ से संबंधित आया है। जहां ऑनलाइन एग्जाम में 176 नंबर लाने वाली छात्रा के रिजल्ट में नंबर सिर्फ 76 रह गए। इसमें मुख्य रूप से शिकायत पर बीजेपी के विधायक विष्णु खत्री और रामेश्वर शर्मा ने कर्मचारी चयन मंडल के पत्र लिखकर ‘आंसर की’ दोबारा जांचने का अनुरोध किया है।

यह है पुरा मामला
बैरसिया स्थित गुनगा इलाके में रहने वाली हर्षिता गुप्ता ने 16 अप्रैल को पटवारी चयन परीक्षा (सहायक सम् परीक्षक एवं अन्य पद की संयुक्त परीक्षा ) भाग लिया। उन्होंने यह परीक्षा वैष्णवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में दी। उन्होंने बताया कि मैंने पूरे आंसर दिए। जब मैंने ऑनलाइन परीक्षा पूरी की, तब मुझे स्क्रीन पर 200 में से 176 नंबर प्राप्त हुए। ये नंबर परीक्षा खत्म होते ही उसी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखा दिए जाते हैं, लेकिन अब जबकि ‘आंसर की’ जारी हुई, तो उसके नंबर सिर्फ 76 आए हैं। इसके लिए कई जगह चक्कर लगाए, मगर मुझे मदद नहीं मिली है।

विधायक रामेश्वर शर्मा और विष्णु खत्री ने लिखा पत्र।

कहां-कहां लगा चुकी हैं छात्रा गुहार
हर्षिता ने बताया की हमने इस मामले की शिकायत राज्यपाल से लेकर कई विधायक एवं मंत्रियों से भी की है। जिसमें कर्मचारी चयन मंडल के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, स्वास्थ मंत्री विश्‍वास सारंग, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भोपाल कलेक्टर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा आदि से की है, लेकिन हर्षिता ने बताया कि अभी तक कहीं से सटीक जवाब नहीं मिला है। अगर मुझे इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो न्यायालय का सहारा लूंगी।

छात्रा के शिकायत के आधार पर हुई जांच
परीक्षार्थी हर्षिता हमारे पास भी आई थी, उनकी शिकायत के आधार पर उसका रिकॉर्ड के आधार पर जांच की गई है। हमने रिस्पॉन्स शीट का वीडियो भी देखा और लॉग भी ट्रेस किए हैं। उनके 76 नंबर ही आए हैं। हमने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था मगर बाद में वह नहीं आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...