बिलासपुर। जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम उत्कृष्ट स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले विभाग द्वारा ऑनलाइन हुआ। ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए थे। जिसमें भारी संख्या में आवेदन जमा किए गए।नजब आवेदन की जांच की गई। तब आधे से ज्यादा आवेदनों में कई प्रकार की त्रुटियां मिली है। हालांकि विभाग के अफसर बच्चों को नियम शर्तों के मुताबिक प्रवेश दे रहे हैं।
मंगलवार और बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। इनमें तारबाहर, लाजपजराय, तिलक नगर, करगीकला, सीपत, मंगला और चकरभाठा सेजेस स्कूल शामिल हैं। मंगला सेजेस स्कूल में कक्षा पहली में 50 सीटों के लिए 402 आवेदन किए गए थे, जांच में 161 आवेदन पात्र और 241 आवेदन अपात्र पाए गए। कक्षा दूसरी में 5 सीटों के लिए 186 आवेदन्रो में 169 पात्र और 15 आवेदन अपात्र पाए गए। वहीं कक्षा तीसरी में 2 सीटों के लिए कुल 139 आवेदनों में 120 पात्र और 19 आवेदन अपात्र पाए गए।
सेजेस चकरभाठा स्कूल में कक्षा पहली में 50 सीटों के लिए 466 आवेदनों में से 186 आवेदन पात्र और 280 आवेदन अपात्र पाए गए हैं।करगीकला में खुले नए सेजेस स्कूल में कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रवेश के लिए कुल 312 आवेदन किए गए, इनमें से 193 आवेदन पात्र और 119 आवेदन अपात्र पाए गए।सेजेस के नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल ने कहा किस्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन भरते समय नियम कायदों की जानकारी होनी जरूरी है। शासन ने इसके लिए नियम कायदे भी बनाए हैं। इनका पालन करना जरूरी है तभी बच्चों का प्रवेश हो पाता है। नियम का अवलोकन करने के बाद ही अभिभावकों को आवेदन करना चाहिए।
ये दस्तावेज जमा करना जरूरी है
बीपीएल सर्वे सूची 2007-8 या 2011-12 में नाम शामिल होना जरूरी। ईडब्लूएस सीट के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जरूरी । 31 मई तक प्रवेश लेने वाले बच्चे की आयु 5.6-6.6 वर्ष होनी जरूरी। एक ही स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन करना। अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों का ही आवेदन करना