रायसेन। सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरपई से 2 माह पहले चार साल की नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में सुल्तानपुर पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है। बच्ची का अपहरण करने वाले दंपति बैतूल जिले के हैं, जिन्हें सुल्तानपुर पुलिस द्वारा बैतूल पुलिस की मदद से कल गिरफ्तार किया है, इनके पास से बच्ची को भी बरामद किया।
नाबालिग बच्ची को परिजनों को सौंपा
सुल्तानपुर थाना प्रभारी संजीत सराठे ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि 2 माह पहले एनएच 45 ग्राम झिरपईं से आरोपी गोलू उर्फ धर्मेंद्र और उसकी पत्नी लता द्वारा 4 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया था। घटना के बाद दोनों आरोपी बच्ची को लेकर एसबीआई बैंक के पास पहुंचे थे। यहां सीसीटीवी कैमरे में बच्ची सहित आरोपी कैद हो गए। इसी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की पहचान हुई थी। मंगलवार को बैतूल पुलिस की मदद से इन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बच्ची को भी बरामद किया है। बुधवार को बच्ची को उनके परिजनों को सौंप कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
विवाद की सूचना पर थाने लाई पुलिस
विवाद की सूचना पुलिस तक पहुंची तो बैतूल के मर्दवानी निवासी पति-पत्नी को पुलिस थाने लेकर आई। दंपती के साथ एक बालिका थी। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह अपने बारे में कुछ नहीं बता सकी। पुलिस ने चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता को बुलाया और बच्ची की काउंसलिंग की गई, तो पता चला कि उसका दंपत्ति ने ही सुल्तानपुर से अपहरण किया था। आरोपी दंपती को सुल्तानपुर पुलिस को सौंप दिया है।