पैसे नहीं देने पर बेटे ने पिता को लात-घूंसों से मारकर किया लहूलुहान,किस चीज के थे पैसे….

पैसे नहीं देने पर बेटे ने पिता को लात-घूंसों से मारकर किया लहूलुहान,किस चीज के थे पैसे….

सूरजपुर। सलका गांव में पैसे नहीं देने पर एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी ने जमकर लात-घूंसे चलाए जिससे बुजुर्ग पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिटी कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र का है।

घर के बाहर ही अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया। - Dainik Bhaskar

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सलका के रहने वाले सुरेश जायसवाल को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त मिली है। जब से पैसे उसके खाते में आए हैं, तभी से उसका बेटा सतीश जायसवाल उस रकम को हड़पने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। मंगलवार को भी वो अपने खर्चों के लिए इस पैसे की मांग करने लगा। पिता ने ये कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि इससे घर बनेगा।

आरोपी बेटा सतीश जायसवाल फरार, पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश।

बेटे के बार-बार जिद करने पर पिता ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी सतीश ने अपने पिता सुरेश की जमकर पिटाई कर दी। पिता के मुंह, कान से खून निकलने लगा। घरवालों ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुका और पिता को मारता रहा। घटना के बाद बेटा फरार हो गया। लहूहुहान हालत में पीड़ित सुरेश जायसवाल को घरवाले अस्पताल लेकर गए।

पिता के साथ पैसों को लेकर हुए विवाद में आरोपी बेटे ने बेरहमी से पिटाई कर दी।

प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीणों के साथ पीड़ित पिता सुरेश जायसवाल सूरजपुर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सिटी कोतवाली प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि फरार बेटे की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...