ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर,दूर तक घिसटती रही ट्रक में फंसी बाइक…

ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर,दूर तक घिसटती रही ट्रक में फंसी बाइक…

भिलाई। वायशेप ब्रिज दुर्ग में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। बाइक ट्रक में बुरी तरह फंस गई थी और काफी दूर तक घिसटती रही। हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

ट्रक को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था चालक

पुलिस के मुताबिक सेक्टर-4 भिलाई निवासी वेंकट राव (48) अपनी पुत्री अंजली राव (22) के साथ सुबह दुर्ग इंदिरा मार्केट गए थे। दोपहर तकरीबन 1.30 बजे दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। वायशेप ब्रिज पर भिलाई की तरफ उतरते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इससे बाइक चला रहे वेंकट राव व बेटी अंजली अनियंत्रित होकर गिर पड़े और ट्रक की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से स्मृति नगर पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित चालक ट्रक को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। बाइक को सामने देखने के बाद भी वह ट्रक पर काबू नहीं रख सका, और बाइक को ठोकर मार दी। राहगीरों की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जेब में मिले कार्ड के आधार पर वेंकट राव व अंजली की पहचान हो पाई। दोनों की लाश को मरच्युरी भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा।

भाग निकला ट्रक चालक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक को इस बात का अहसास था कि उसने बाइक को टक्कर मारी है, तथा बाइक नीचे फंस गई है। उसके बाद भी उसने ट्रक काफी दूर जाकर रोका, और फौरन ट्रक से उतरकर भाग निकला। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

रायपुर । विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की  महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से...