बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम हुआ। संस्था प्रमुख ने अंगना म शिक्षा का उद्देश्य, रूपरेखा को बताया। नोमेश्वरी साहू ने बताया कि माता जो घर पर रहकर बर्तन, अनाज समेत अन्य घरलू सामग्री से छिपे हुए ज्ञान को बच्चों तक पहुंचा सकते हैं।
छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से अपने बच्चों को शिक्षा दे सकती हैं। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने बच्चों को गणित, विज्ञान, गणितीय संक्रिया एवं अभिव्यक्ति कौशल, बोलना सीखना, पढ़ना, अंकों को जोड़ना,घटना एवं विभिन्न भाषाई कौशल का विकास कर सकती हैं।