उज्जैन। शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र में हैरान कर देने वाला एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फुटेज में महिला पुरुष अपनी दो पहिया वाहन पर बैठकर जा रहे है और उनकी गाडी के पीछे एक कुत्ता बंधा हुआ जो की कई किमी तक घसीटता हुआ जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने उक्त महिला पुरुष के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है और कार्यवाही की मांग की है।
वायरल वीडियो शनिवार सुबह करीब 10:20 मिनट का है। एक व्यक्ति लाल रंग का दुपहिया वाहन चला रहा है पीछे महिला बैठी है वाहन के पीछे एक सफ़ेद कलर का कुत्ता बंधा हुआ है। जिसके पैर एक रस्सी से बंधे है और दूसरा सिरा गाडी से बंधा हुआ है। कुत्ता कोई हरकत नहीं कर रहा है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की सम्भवतः कुत्ते की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद दो पहिया वाहन चालाक उसे फेकने के लिए रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे थे। लेकिन जिस तरह से कुत्ते को ले जाने का तरीका अपनाया गया वो बेहद क्रूरता पूर्वक था।घटना का वीडियो वायरल होते ही पशु प्रेमियों ने सीसीटीवी फुटेज निकलकर उक्त गाडी के रिजस्ट्रेशन नंबर MP13 MK 9219 को लेकर एक शिकायत नीलगंगा थाने में दी है। शिकायत में सांदीपनि नगर में रहने वाले मनोहर खत्री का जिक्र किया गया है और इन पर पशु क्रूरता अधिनयम में मामला दर्ज करने की बात कही गई है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया है जिसके बाद कई लोग महिला पुरुष के खिलाफ कमेंट्स कर रहे है। मरने के बाद भी कुत्ते को इस तरह ले जाने का वीडियो हर किसी को दुखी कर रहा है। वीडियो को लेकर नम्रता सिंह,संतोष राठौर,जाह्नवी जोशी, नजमा खान,मोनिका माथुर ने पुलिस में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।