151 मंदिरों से निकली भव्य ध्वज यात्रा,देखिए क्या क्या हुआ यात्रा में….

151 मंदिरों से निकली भव्य ध्वज यात्रा,देखिए क्या क्या हुआ यात्रा में….

भिलाई। शहर में भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सेक्टर 1 मां शारदा मंदिर सहित 151 मंदिरों से भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। इस भव्य यात्रा में आंध्रपदेश की मां भरवा काली ग्रुप, बालंगीर बैंड, महाराष्ट्र की जगदम्बा ढोल ताशा, राजनांदगांव की अघोरी ग्रुप, बस्तर के माडिया नाचा ग्रुप ने भव्य प्रस्तुति दी।

इस ध्वज यात्रा में हनुमानजी के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस आयोजन में प्रमुख रूप से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए। उन्होंने भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर शहर के हर परिवार के सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस दौरान जय हनुमान, जय जय श्री राम के जयघोष से पूरा टाउनशिप गूंजता रहा। यात्रा में झांकी आकर्षण का केंद्र रहे। मंदिरों से भक्त ध्वज लेकर निकले और शहर का भ्रमण करते हुए सेक्टर 9 हनुमानजी के मंदिर इसका समापन हुआ। जहां श्री हनुमान जी की भव्य महाआरती और चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए धरती के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के...