रायपुर। शाम के करीब चार बज रहे थे। राजधानी के सीएम हाउस के पास स्थित गांधी उद्यान में पंजाबी सनातन सभा की ओर से संचालित बापू की कुटिया में आसपास की झुग्गी बस्तियों के बच्चे पढ़ाई में रमे हुए थे। यह कोई स्कूल नहीं है, लेकिन माहौल पूरा स्कूल का। यहां पढ़ा रहे शिक्षकों से पूछने से पता चला कि यह व्यवस्था स्किन स्पेशलिस्ट डा. हेमांगी परवानी अपनी हाउस वाइफ मित्र नेहा श्रीश्रीमाल के साथ मिलकर की हैं। सुनकर सुखद अहसास हुआ और विचार आया कि समाज का उच्च तबका यदि इसी शिद्दत और गंभीरता के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने लगे तो बहुत-सी समस्याओं का समाधान स्वत: ही निकल आए। शासन-प्रशासन का मुंह ताकना ही न पड़े। थोड़ी ही देर में डा. हेमांगी पहुंच गईं। सामान्य परिचय के बाद उनसे बातों का सिलसिला शुरू हुआ।
अनूठा स्कूल गरीब बच्चों को शिक्षा देने में जुटीं स्किन डाक्टर,अभी तक 80 बच्चे पढ़ रहे है इधर
