इंदौर में विहिप के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक संतोष शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। शनिवार रात तिलक नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें, बीते हफ्ते हाईकोर्ट वकील पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था, उन्हें आरोपियों ने सर तन से जुदा करने की भी धमकी दी थी।
घटना शुक्रवार शाम को मूसाखेड़ी इलाके की है। संतोष शर्मा ने शुक्रवार को ही एक शिकायती आवेदन पुलिस को दे दिया था। शिकायत मिलने के एक दिन बाद तिलक नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। तिलक नगर पुलिस के मुताबिक गोकुल रेसिडेंसी में रहने वाले संतोष शर्मा की इनोवा कार के वाइपर पर हरे रंग का लिफाफा रखा था। संतोष ने जब लिफाफा खोला तो उसमें एक लेटर था। लेटर में वर्ग विशेष के खिलाफ किए जा रहे कामों से हटने के लिए धमकी थी। लेटर में लिखा था- तुम काफीर हो। अगर कहना नहीं माना तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा।
पठान फिल्म का विरोध करने के बाद हिंदूवादी तन्नु शर्मा को धमकी दी गई थी।
विहिप के लिए काम करते हैं संतोष
संतोष शर्मा विश्व हिंदू परिषद के लिए काम करते हैं। उन्होंने बातचीत में बताया कि मेरे सहयोगी शरद और ड्राइवर योगेश भी मौके पर साथ थे। वह रेस्टोरेंट से फलाहार लेकर निकले थे। इसके बाद वे मूसाखेड़ी से पिपल्याहाना जाने के लिए कार में बैठे। तभी उनकी नजर इस लेटर पर पड़ी थी। संतोष ने बताया कि लगातार इंदौर में हो रही धर्मांतरण, लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ वह अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं। वर्मा का मानना है कि डराने के लिए ये लेटर उनकी गाड़ी पर रखा गया है।
हिंदू संगठन के कई लोगों को मिल चुकी धमकी
इससे पहले हिंदूवादी नेता तन्नु शर्मा को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है। कुछ समय पहले पठान मूवी के विरोध में शहर में प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद तन्नु शर्मा को ये धमकी मिली थी, लेकिन बाद में पुलिस ने सभी पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा था।
इन वकीलों को भी मिल चुकी धमकी
सिर तन से जुदा करने के मामले में PFI की जासूस सोनू मंसूरी का केस देख रहे वकील अनिल नायडू और सदर बाजार के वकील मनीष गड़कर को भी सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।