आज अमित शाह पहुंचे जगदलपुर,एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया उनका स्वागत, फोर्स के हेलिकॉप्टर से वे कोबरा बटालियन के कैंप के लिए हुए रवाना

आज अमित शाह पहुंचे जगदलपुर,एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया उनका स्वागत, फोर्स के हेलिकॉप्टर से वे कोबरा बटालियन के कैंप के लिए हुए रवाना

CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच गए हैं। वे BSF के विमान से जगदलपुर के एयरपोर्ट पहुंचे हैं। यहां भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे यहां से सीधे फोर्स के हेलिकॉप्टर से करनपुर में स्थित कोबरा बटालियन के कैंप के लिए निकल गए हैं। शुक्रवार रात वे इसी कैंप में ठहरेंगे। 25 मार्च की सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक CRPF के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि, कार्यक्रम में जवान परेड करेंगे। डॉग शो होगा। इसके साथ कई और कार्यक्रम आयोजित होंगे। अमित शाह CRPF की फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। गृहमंत्री के दो दिन के दौरे को लेकर फोर्स भी अलर्ट है। कैंप के आस-पास के इलाकों में करीब 5 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। जवान लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। बाहरी लोग यदि गांव में प्रवेश कर रहे हैं तो उनसे भी पूछताछ की जा रही है। आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर पहुंचने के बाद जगदलपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन्हें गुलाब फूल देकर उनका स्वागत किया। पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा भी यहां पहुंचे।

सुकमा भी जा सकते हैं अमित शाह
25 मार्च को करनपुर के CRPF कैंप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह 11 बजे के करीब सुकमा भी जा सकते हैं। यहां नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ कहे जाने वाले इलाके किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली में हाल ही में फोर्स का कैंप स्थापित किया गया है। इसी कैंप में अमित शाह का संभावित दौरा है। फोर्स की तरफ से तैयारियां की जा रही है।

नक्सलियों ने विरोध जताया

अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर नक्सलियों ने विरोध जताया है। गुरुवार को सुकमा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। नक्सली कुछ कर पाते इससे पहले ही फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 5 घायल हुए हैं, जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए हैं। माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि, अमित शाह बस्तर में ड्रोन और हेलिकाप्टर से बमबारी करने की रणनीति बनाने आ रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर पहुंचने के बाद जगदलपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन्हें गुलाब फूल देकर उनका स्वागत किया। पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा भी यहां पहुंचे।

गृहमंत्री अमित शाह ​​​​​​का तीन महीने में दूसरा दौरा…

जनवरी में झारखंड के चाईबासा से सीधे कोरबा पहुंचे थे। पहले उन्हें राजधानी रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचना था। लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे में बदलाव किया गया। कोरबा पहुंचने के बाद अमित शाह का बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए हल भेंट किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे एयरपोर्ट पहुंचकर मुलाकात किए थे। 

पिछले दौरे में गृहमंत्री के संबोधन की खास बातें

  • 2024 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे।
  • कांग्रेस सरकार में गरीबी नहीं हटी, गरीब ही हट गए।
  • जनता छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब चुनाव में करेगी।
  • जनता का पैसा, कांग्रेस ऐसे नहीं लूट सकती है।
  • बीजेपी ने जनजाति के लिए 4 गुना बजट बढ़ाया।
  • नरेंद्र मोदी को अगर 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है, तो छत्तीसगढ़ में 2023 में बीजेपी की सरकार बनाएं।
  • अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में पीएम नरेंद्र मोदी की मदद करें।
  • भ्रष्टाचार से निजात पानी है, तो बीजेपी की सरकार बनवाएं।
  • 9,234 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए, भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि ये पैसे कहां गए।
  • रमन सिंह के रुके हुए काम को शुरू करवाना है, तो 2023 में बीजेपी को जिताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

एमसीबी। मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर में महाविद्यालय भवन एवं...