परीक्षाएं रद्द होने के कारण छात्रों में गुस्सा,ABVP ने किया छात्रों के लिए प्रदर्शन,कहा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही

परीक्षाएं रद्द होने के कारण छात्रों में गुस्सा,ABVP ने किया छात्रों के लिए प्रदर्शन,कहा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही

रायपुर का साइंस कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है। साइंस कॉलेज मैनेजमेंट ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर 23 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है। अब ये परीक्षा 26 दिन बाद 18-19 अप्रैल को आयोजित होगी। अचानक आए इस फैसले के कारण राजनीति गरमा गई। एबीवीपी का आरोप है कि कॉलेज के एल्यूमिनी मीट के चलते परीक्षाओं को टाला गया है। जिससे स्टूडेंट को भारी असुविधा हो रही है।

दरअसल साइंस कॉलेज में 23 मार्च को बीसीए और बीएससी सेकंड ईयर और थर्ड ईयर की परीक्षाएं होनी थीं। परीक्षा के 3 दिन पहले 20 मार्च को साइंस कॉलेज प्रशासन ने एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि इन कक्षाओं की परीक्षा अपरिहार्य वजह से स्थगित की जाती है। इसके साथ ही आदेश में उस परीक्षा का आयोजन 18-19 अप्रैल का दिन तय किया गया है।

इस आदेश के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने मंगलवार को साइंस कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया और नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि ये आदेश 24 मार्च को होने वाले एल्यूमिनी मीट के चलते जारी किया गया है।

प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के दक्षिण भाग के मंत्री आशीष सिन्हा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन का अचानक इस तरह का आदेश जारी करना गलत है। ये परीक्षा का स्थगन एल्यूमिनी मीट आयोजन के कारण किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रशासन को ये निर्णय लेना था तो उन्हें बीच में परीक्षा ही आयोजित नहीं करनी थी। इस तरह से अचानक आदेश निकाल कर परीक्षा को टालना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसके बाद एबीवीपी संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि परीक्षा दिनांक में सुधार नहीं किया जाएगा तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...