फिर बडा बाइक सवार लुटेरो का आतंक, घर के बाहर से बुजुर्ग के गले की चेन छीनकर भागे

फिर बडा बाइक सवार लुटेरो का आतंक, घर के बाहर से बुजुर्ग के गले की चेन छीनकर भागे

डंगनिया इलाके में घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला से लूट हो गई। पीछे से बाइक सवार लुटेरा आया और झपट्टा मारकर बुजुर्ग के गले से चेन खींचकर फरार हो गया। बुजुर्ग कुछ समझ पाती वह तेजी से डीडी नगर की ओर निकल गया। बुजुर्ग ने चीख पुकार मचाई। उनका बेटा हड़बड़ाते हुए बाहर आया लेकिन तब तक लुटेरा फरार हो चुका था।

उसी दिन पुलिस में शिकायत कर दी गई थी। पुलिस ने 7 दिन जांच के बाद चेन स्नेचिंग का केस दर्ज किया है। अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि डंगनिया निवासी सविता अग्रवाल(60)रोज की तरह 14 मार्च की रात भोजन के बाद घर के सामने टहल रही थी।

तभी पीछे से बाइक में एक युवक आया और उनके पास आकर रुक गया। इसके पहले कि वे कुछ समझ पाती उसने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन खींच ली। महिला सकते में आ गईं। उनकी आवाज सुनकर घर के भीतर से उनका बेटा हड़बड़ाते हुए आया और बाइक लेकर डीडीनगर की ओर गया। लुटेरा नहीं मिला।

पुलिस अफसरों के अनुसार लूट करने वाला पेशेवर है। उसने क्षण भर में वारदात की और फरार हो गया। ये डंगनिया इलाके में इसके पहले भी कई वारदातें हो चुकी है। इस इलाके से वारदात के बाद फरार होने में दिक्कत नहीं होती। इस वजह से पेशेवर लुटेरे यहां ज्यादा घटनाएं करते हैं। इसी से अफसर मान रहे हैं कि इस घटना में भी पेशेवर लुटेरा ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...