ट्रक ने छात्रा को मेरी जोर दर टक्कर,और मौके से ट्रक लेकर फरार,मौके पर ही छात्रा की मौत….

ट्रक ने छात्रा को मेरी जोर दर टक्कर,और मौके से ट्रक लेकर फरार,मौके पर ही छात्रा की मौत….

जबलपुर| जबलपुर में सड़क किनारे जा रही छात्रा को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और 30 मीटर तक उसे घसीटता ले गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। जिसका सीसीटीवी VIDEO बुधवार को सामने आया। घटना से नाराज छात्रा के परिजन ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। ड्राइवर भाग निकला। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

VIDEO में दिख रहा है कि छात्रा सड़क किनारे पैदल जा रही है। रास्ते में कुछ आगे सड़क किनारे एक कार खड़ी है, जैसे ही वह कार तक पहुंचती है, इतने में सामने से बीच रोड पर तेजी से बस आ जाती है। बस ड्राइवर बीच में ही ब्रेक लगा देता है, तभी पीछे से तेजी से आ रहा ट्रक छात्रा को रौंदता हुआ निकल जाता है। यह हादसा बोरिया गांव के बीच बाजार में हुआ।

ट्रक कटंगी से जबलपुर की ओर जा रहा था। SI पुष्पेंद्र पटले के मुताबिक, 21 साल की अंकिता सेन कटंगी के बोरिया की रहने वाली थी। वह बाजार से पैदल घर जा रही थी।

तस्वीर में दिख रहा है- छात्रा पैदल है। आगे सड़क किनारे कार खड़ी है। पीछे से ट्रक आया और छात्रा को कुचलते हुए चला गया। ट्रक के सामने बीच रोड पर बस है।

घर की इकलौती बेटी थी अंकिता
अंकिता के भाई सचिन ने बताया कि वह सैलून की दुकान चलाता है। उसकी बहन घर की इकलौती बेटी थी। वह कॉलेज में थी। परिवार में बहन, मां-पिता और मैं ही हूं। अब बहन नहीं रही। वह बाजार किसी काम से गई थी। आज (बुधवार को) उसका अंतिम संस्कार किया।

घटना बोरिया गांव के बीच बाजार की है। ट्रक कटंगी से जबलपुर की ओर जा रहा था। घटना के बाद ड्राइवर भाग गया। छात्रा के परिजन ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी।

अतिक्रमण के कारण नहीं मिली जगह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान दूसरी साइड से आ रही बस सड़क के बीच में चल रही थी। सड़क किनारे कार खड़ी हुई थी। इस कारण तेज रफ्तार ट्रक बेलगाम हो गया और सड़क किनारे चल रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के साथ छात्रा करीब 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...