रायपुर के एयरपोर्ट रोड पर लगा घंटो जाम,के लोगो की छुटी फ्लाइट…

रायपुर के एयरपोर्ट रोड पर लगा घंटो जाम,के लोगो की छुटी फ्लाइट…

कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के चलते पूरे एयरपोर्ट में जाम की स्थिति रही। यहां काफी लंबा जाम लगने लोग अपनी गाड़ी एयरपोर्ट से कई किलोमीटर दूर छोड़कर पैदल फ्लाइट पकड़ने पहुंचे। इस दौरान वो शासन प्रशासन को कोसते नजर आए। एक यात्री ने यहां तक कहा कि अफसर एसी कमरों से निकले और जनता की तकलीफ को देखें।

वीआईपी रोड में लगा लंबा जाम। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस के महाधिवेशन में बड़े नेताओं के आने से गुरुवार शाम से रायपुर एयरपोर्ट जाने वाली VIP रोड पूरी तरह से जाम रही। यहां कारों क़ी लम्बी लाइन लगी रही। हालात कुछ ऐसे रहे क़ी एक तरफ क़ी रोड का ट्रैफिक खुलाता तो दूसरी रोड जाम होती। कई लोगों क़ी फ्लाइट छूटने के चलते वो अपना सामान लेकर पैदल ही एयरपोर्ट के चल दिए। वहीं जो लोग अधिक लगेज के साथ थे वो यही प्रार्थना करते नजर आए क़ी कब जाम खुले औऱ कब वो चेकइन करने एयरपोर्ट पहुंचे। हर्ष साहू नाम के युवक की फ्लाइट छूट रही थी। इसके चलते वो अपने बच्चे को एक ट्रॉली में बैठाकर उसमें सामान रखा और पैदल ही एयर पोर्ट के लिए चल दिए। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। हर्ष ने भास्कर से खास बातचीत में बताया कि उनकी फ्लाईट को मात्र 10 से 15 मिनट ही बचे हैं। इसलिए वो पैदल ही जा रहे हैं। पता नहीं फ्लाई मिल भी पाएगी की नही। हर्ष ने कहा कि शासन प्रशासन को आम जनता की तकलीफ भी समझना चाहिए। यहां के अफसरों को एसी कमरों से बाहर निकलकर आम जनता की तकलीफ को भी देखना चाहिए।

बच्चे को लेकर पैदल एयरपोर्ट जाता यात्री। इन्होंने अपनी कार दूर छोड़ दी और इस तरह एयरपोर्ट तक पहुंचे।

अव्यवस्था पर लोगों का दिखा रोष
कांग्रेस के महाधिवेशन के चलते शासन प्रशासन ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के प्रोटोकॉल की व्यवस्था तो की, लेकिन उन लोगों का ध्यान नहीं दिया, जो इसके चलते समस्याग्रस्त होने वाले थे। एक यात्री ने बताया कि उन्होंने कई किलोमीटर दूर अपनी गाड़ी को छोड़ा है और पैदल एयरपोर्ट जा रहे हैं। उसने कहा कि पुलिस प्रशासन को उन लोगों का भी ध्यान देना चाहिए, जिनकी फ्लाईट है और यदि वो कैंसल हो गई तो उनके कई बड़े काम भी बिगड़ सकते हैं।

लगा रहा गाड़ियों का लंबा काफिला
जाम के दौरान रायपुर से एयरपोर्ट और मंत्रालय से एयरपोर्ट को आने वाली दोनों तरफ की रोड में लंबा जाम रहा। यहां कांग्रेस नेताओं की गाड़ियां सहित उन लोगों की गाड़ी जाम में फंसी रही जो फ्लाईट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस जाम के चलते कई लोगों की फ्लाइट छूट भी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...