रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन में पहुंचे राहुल और सोनिया गांधी…

रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन में पहुंचे राहुल और सोनिया गांधी…

रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। देशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी रायपुर पहुंच गए हैं। स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि, CWC का चुनाव नहीं होगा और कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्य नॉमिनेट करने का अधिकार सर्वसम्मति से दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन पर विचार होगा।

एयरपोर्ट से बाहर निकलते सोनिया और राहुल गांधी। कल 11 बजे सोनिया गांधी संबोधित करेंगी।

सुबह से चल रही अनिश्चितता की खबरों के बाद दोपहर करीब 3 बजे सोनिया गांधी और राहुल गांधी विशेष विमान से रायपुर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य नेताओं ने किया। एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत के लिए कई नृत्य दल यहां बुलाए गए थे।सोनिया और राहुल के यहां पहुंचते ही उनके समर्थन में नारे लगे। यहां से निजी रिसोर्ट के लिए रवाना हुए हैं। इसके बाद वे महाधिवेशन स्थल जाएंगे।

सोनिया कल और राहुल 26 को देंगे संबोधन

अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कल 25 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे सोनिया गांधी महाधिवेशन को संबोधित करेंगी। राहुल गांधी 26 तारीख को पहले सत्र में महाधिवेशन को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई, कहा-नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर है छत्तीसगढ़

सीएम साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई, कहा-नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर है छत्तीसगढ़

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों...